यह है 1200cc के इंजन वाली ट्राएम्फ 3 Thruxton R बाइक, 3 जून को भारत में होगी लॉन्च

ब्रिटिश की मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी Triumph 3 जून को भारत में अपनी Thruxton R बाइक लाॅन्‍च करने जा रही है। यह बाइक कंपनी की मॉडर्न क्लासिक रेंज के तहत बनाई गई है जिसे लगभग 10 से लेकर 11 लाख रूपए कीमत के बीच लॉन्‍च किया जाएगा। पढ़ें होंडा नवी का बाइक रिव्‍यू

Triumph Set to Launch Thruxton R in India - News, It will be Debut of this bike

ये हैं इस बाइक की प्रमुख खासियतें -

  • इंजन -

इस बाइक में 1200 CC लिक्विडकूल्ड, 8 वॉल्व ट्विन इंजन लगा है जो पिछले मॉडल से 62 फीसदी ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा इसकी माइलेज को भी 11 फीसदी तक बढ़ाया गया है।

  • अन्य फीचर्स -

बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ ट्राएम्फ की Thruxton R बाइक में आकर्षक फ्यूल टैंक, राइड मोड्स, ट्रेक्शन कंट्रोल, स्लिप असिस्ट क्लच और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया जाएगा, जो इसका नाम बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स वाली बाइक्स में शामिल कर देगा।

ऑटो एक्‍सपो 2016 में हुई थी शोकेस

दिल्ली में आयोजित हुए 2016 आॅटो एक्सपो में Triumph Motorcycles ने अपनी बाइक्स रेंज को शोकेस किया था।

यहां उसने नई स्ट्रीट ट्विन, बोनेविले टी120 और थ्रक्स्टन आदि मॉडल्क्स को पेश किया था। ब्रिटेन की टू व्हीलर निर्माता कंपनी इनमें से थ्रक्स्टन आर को फिलहाल लॉन्च करने वाली है।

नई 2016 Thruxton R बाइक महज़ तीन कलर वैरिएंट यानी Diablo Red, Silver Ice और Matt Black में मिलेगी। अमरीका के हिसाब से देखा जाए तो भारत में इसकी कीमत Rs. 9.74 lakh की बैठती है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
The British motorcycle manufacturer Triumph 3 is all set to launch the Thruxton R on 3 June, 2016 in india. Triumph recently revamped its entire range of modern classics. These include the Street Twin, the T120 and the Thruxton R. Triumph has already launched the Street Twin and the T120 at prices of Rs. 6.90 lakh and RS. 8.70 lakh (Ex-showroom, Delhi) respectively. All these motorcycles were first unveiled at the 2016 Auto Expo.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X