2017 में लॉन्च होगा केटीएम की 390 ड्यूक बाइक का अपडेटेड वर्जन, होंगे ये कुछ प्रमुख बदलाव

केटीएम ने अपनी मोटरसायकिल 390ड्यूक को 2013 में शोकेस की थी। यह मोटरसायकिल बजाज आॅटो और केटीएम के जॉइंट वेंचर का परिणाम है। अब, इस मोटरसायकिल के अपडेट होने का वक्त है और इसका अपडेटेड मॉडल 2017 की शुरुआत में लॉन्च होने के आसार हैं।

केटीएम ड्यूक 390 का अपडेटेड मॉडल अगले साल होगा लॉन्च

2017 में कई विकसित देशों में यूरो 4 एमिशन के पैमाने फॉलो किए जाने लगेंगे। केटीएम 390 ड्यूक को एमिशन नॉर्म में बदलाव के लिए इसे डेवलप कर रही होगी। आॅस्ट्रिया की यह टू व्हीलर कंपनी 390 ड्यूक मोटरसायकिल की डिज़ायन और स्टायलिंग में लगभग पूरी तरह से बदलाव करेगी।

2017 केटीएम 390 ड्यूक में 373 सीसी का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा। केटीएम इसमें साइड माउंटेड एग्जॉस्ट सिस्टम दे सकती है। इसकी स्पायड हुईं तस्वीरों से साफ है कि इसका बॉडीवर्क काफी शार्प है। इसकी हेडलाइट और इंस्ट्रूमेंट कंसोल को एक बेहतरीन लुक देने के लिए अलग रखा गया है।

KTM 390 Duke में नया इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगा हो सकता है जो कि सुधरी हुई राइडिंग में मदद कर सकता है। फिलहाल, मुंबई में केटीएम 390 ड्यूक की एक्स शोरूम कीमत 1 लाख 99 हज़ार रुपए है।

हमें उम्मीद करनी चाहिए कि 2017 केटीएम मॉडल की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा ही होगी। केटीएम इस बाइक के लिए डिज़ायनिंग एलीमेंट्स में 125 औश्र 200 ड्यूक मॉडल्स से मदद ले सकती है।

Source: Visordown

Most Read Articles

Hindi
Read more on #ktm
English summary
KTM introduced the 390 Duke naked motorcycle back in 2013. The motorcycle is a result of a joint venture between Bajaj Auto and KTM. Now, it is time for an update, which is most likely to be introduced during early 2017.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X