नए ग्राफिक्स, नए रंग और पुरानी कीमत के साथ होंडा ने उतारा ड्रीम नियो का अपग्रेडेड वर्जन

By Praveen

होंडा ने अपनी 110 सीसी बाइक नियो का अपग्रेडेड मॉडल कल भारत में लॉन्च कर दिया। इसकी दिल्‍ली में एक्स शोरूम कीमत 49,070 रुपये रखी गई है। होंडा का दावा है कि यह बाइक 74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है! होंडा ने नियो को पहली बार वर्ष 2013 में भारत में लॉन्च किया था। होंडा ड्रीम नियो में 109.2सीसी सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 8.25 बीएचपी का पावर और 8.6Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को होंडा इको टेक्नोलॉजी (HET) से लैस किया गया है। इस बाइक के बारे में पूरी जानकारी के लिए स्लाइडशो देखें।

कीमत में नहीं किया गया बदलाव

कीमत में नहीं किया गया बदलाव

इसमें सबसे खास बात ये है कि इस नए वर्जन को पुराने मॉडल की कीमत में उतारा है यानी नई कलर पेंट स्कीम के बावजूद इसकी कीमत में इजाफा नहीं किया गया है। यह बाइक भी इसके अन्य वेरियंट्स की तरह 49070 रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) में ही मिल रही है।

बेस्‍ट माइलेज बाइक्‍स में से एक है

बेस्‍ट माइलेज बाइक्‍स में से एक है

Honda Dream Neo सबसे अच्छा माइलेज देने वाली बाइक्स में शुमार है। होंडा की हीट इंजन तकनीकी से लैस यह बाइक बेस्ट इन क्लास प्रदर्शन के साथ-साथ 74 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।

नई स्‍टाइल व प्रीमियम लुक में

नई स्‍टाइल व प्रीमियम लुक में

गौरतलब है कि होंडा ने अपनी ड्रीम सीरीज को साल 2013 में लॉन्च किया था जिसमें नियो मॉडल भी शामिल था। यह बाइक नई स्टाइल तथा प्रीमियम लुक के साथ आती है।

इन तीन नए रंगों में मिलेगी

इन तीन नए रंगों में मिलेगी

इसमें नए ग्राफिक्स और 3 नए कलर्स (ब्लैंक के साथ ब्लू स्ट्रिप्स, इंपीरियल रेड मैटेलिक और गिनी ग्रे मैटेलिक) दिए गए हैं।

क्रोम प्‍लेटेड मफर प्रोटेक्‍टर भी लगा है

क्रोम प्‍लेटेड मफर प्रोटेक्‍टर भी लगा है

यह बाइक नए क्रोम प्लेटेड मफलर प्रोटेक्टर तथा फ्यूल टैंक पर 3डी एंब्लेम के साथ आती है।

सीट पर है पर्याप्‍त स्‍पेस

सीट पर है पर्याप्‍त स्‍पेस

इसकी सीट पर बैठने के लिए भी पर्याप्‍त स्‍पेस है।

व्‍हील

व्‍हील

होंडा ड्रीम नियो के अलॉय व्‍हील काफी स्‍टायलिश हैं।

नए ग्राफिक्स, नए रंग और पुरानी कीमत के साथ होंडा ने उतारा ड्रीम नियो का अपग्रेडेड वर्जन

इसके ग्राफिक्‍स काफी आकर्षक हैं। अगर आप होंडा की कोई बाइक खरीदना चाहते हैं तो यह एक बेहतरीन बाइक साबित हाे सकती है।

नए ग्राफिक्स, नए रंग और पुरानी कीमत के साथ होंडा ने उतारा ड्रीम नियो का अपग्रेडेड वर्जन

इसका 110 सीसी इंजन आजकल की 125 सीसी इंजन बाइक्‍स के मुकाबले कम है लेकिन फिर भी ओवरऑल देखा जाए ताे यह बाइक इतनी भी बुरी नहीं है।

नए ग्राफिक्स, नए रंग और पुरानी कीमत के साथ होंडा ने उतारा ड्रीम नियो का अपग्रेडेड वर्जन

आपको कैसी लगी यह बाइक, हमें बताएं।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा
English summary
Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) has launched an upgraded 2016 version of its 110cc motorcycle, the Honda Dream Neo. First launched in 2013, the Honda Dream Neo facelift gets a few cosmetic upgrades, but the price has been kept the same at 49,070 (ex-showroom Delhi).
Story first published: Friday, April 8, 2016, 13:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X