देश की नंबर 1 टू व्‍हीलर कंपनी हीरो मोटो कॉर्प 14 जुलाई को लॉन्‍च करने जा रही है अपनी नई मोटरसाइकिल

देश की नंबर 1 टू व्‍हीलर कंपनी हीरो मोटो कॉर्प 14 जुलाई को अपनी नई मोटरसाइकिल लॉन्‍च करने जा रही है। स्‍प्‍लेंडर आईस्‍मार्ट 110 नाम की यह मोटरसाइकिल 2016 दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में शोकेस की गई थी। इसमें कंपनी ने कई नए और यूनीक फीचर्स दिए हैंं जो कि इसे स्‍पेशल बनाते हैं।

/four-wheelers/2016/spotted-ssangyong-tivoli-on-indian-roads-launch-imminent-004861.html

इंजन -

स्‍प्‍लेंडर आईस्‍मार्ट में 110सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्‍ड इंजन लगा है। यह इंजन 9बीएचपी की ताकत के सा‍थ ही 9 न्‍यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें हीरो ने 4 स्‍पीड गियरबॉॉक्‍स दिया है। यह मोटरसाइकिल अधिकतम 87 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड पकड़ सकती है।

स्‍पेशल फीचर -

इसमें एक स्‍टार्ट/स्‍टॉप सिस्‍टम दिया गया है ताकि ईंधन खपत को कंट्रोल किया जा सके। हीरो मोटोकॉर्प ने यह विशेष इंजन आैैर तकनीक खुद ही बनाई है। Splendor iSmart बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ ही अच्‍छा माइलेज भी देगी, ऐसा कंपनी का दावा है।

डिज़ायन -

बात अगर डिज़ायन की करें तो Hero Splendor iSmart 110 ऑटो एक्‍सपो में पेश की गई मोटरसाइकिल जैसी ही है।मोटरसाइकिल में नए कलर्स और ग्राफिक्‍स दिए गए हैं ताकि इसके लुक को आकर्षक बनाया जा सके।

इसमेंं नया एलसीडी डिस्‍प्‍ले दिया गया है जो कि ट्रिप मीटर, फ्यूल लेवर और ओडोमीटर को शोकेस करता है।

प्राइसिंग -

इसकी दिल्‍ली में अनुमानित कीमत 55 हज़ार रुपए हो सकती है। हीरो मोटोकॉर्प की इस मोटरसाइकिल की अन्‍य अपडेट्स्स के लिए बने रहिए ड्राइवस्‍पार्क हिंदी के साथ।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ेंं -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #hero motocorp
English summary
Hero MotoCorp will be launching an all-new motorcycle on July 14, 2016, in the Indian market. The Splendor iSmart 110 motorcycle which was showcased at the 2016 Auto Expo will be launched. Several new and unique features have been provided to the motorcycle for extra oomph.
Story first published: Tuesday, July 12, 2016, 12:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X