हार्ले डेविडसन पहली बार उतारेगी अपनी यह इलेक्ट्रिक बाइक, 4 सेकंड में पकड़ेगी 100 kmph की स्‍पीड !

अमरीका की मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम करना शुरू कर दिया है। यह 2020 तक लॉन्‍च हो जाएगी। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शॉन कमिंग्स ने इसकी जानकारी अमरीकी ​मीडिया को दी।

1 : शुरू हो चुकी है मैन्‍युफैक्‍चरिंग

1 : शुरू हो चुकी है मैन्‍युफैक्‍चरिंग

अमरीका की मोटरसाइकिल मैन्युफैक्चरर कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल पर काम करना शुरू कर दिया है। कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट शॉन कमिंग्स ने इसकी जानकारी अमरीकी ​मीडिया को दी।

2 : 5 साल के भीतर होगी पेश

2 : 5 साल के भीतर होगी पेश

कंपनी का कहना है कि हार्ले डे‌विडसन की इलेक्ट्रिक बाइक अगले पांच साल के भीतर पेश की जाएगी। हार्ले डेविडसन लाइववायर (LiveWire) प्रोजक्ट के तहत कुछ साल पहले इलेक्ट्रिक बाइक को शोकेस कर चुकी है।

3 : स्‍पेसिफिकेशन

3 : स्‍पेसिफिकेशन

कंपनी ने इस बाइक के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स की कोई आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है लेकिन माना जा रहा है कि हार्ले डेविडसन की इस लाइववायर बाइक में 55KW, 3 फेज इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया है जो 74HP का पावर तथा 52 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।

4 : स्‍पीडर बाइक

4 : स्‍पीडर बाइक

यह इलेक्ट्रिक बाइक महज 4 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

5 : लुक और डिज़ायन

5 : लुक और डिज़ायन

लुक और डिजाइन में हार्ले डेविडसन लाइववायर बाइक हार्ले डेविडसन के अन्य बाइक्स काफी अलग है। ये बाइक स्पोर्ट्स क्रूजर्स जैसे डुकाती डाइवल और यामाहा वी-मैक्स बाइक सेगमेंट में है।

6 : बोल्‍ड फ्यूल टैंक

6 : बोल्‍ड फ्यूल टैंक

हार्ले डेविडसन ने इसमें यूनिक हैडलैंप का इस्तेमाल किया है, साथ ही कंपनी इसका फ्यूल टैंक काफी मर्दाना तरह का बनाया है।

7 : ये हैं स्‍पेशल फीचर्स

7 : ये हैं स्‍पेशल फीचर्स

हार्ले डेविडसन इलेक्ट्रिक बाइक में डुअल ट्यून थीम, डिजिटल एलसीडी डिस्‍प्ले, स्पोर्टी 10 स्पॉक अलॉय व्हील का इस्तेमाल किया गया है।

8 : यह होगी प्राइसिंग

8 : यह होगी प्राइसिंग

हार्ले डेविडसन लाइववायर को विश्व स्तर पर सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी लेकिन अमेरिकी बाइक निर्माता के लिए बाधा मोटरसाइकिल के उत्पादन लागत लगभग 50,000 डॉलर (करीब 33.4 लाख रुपए) थी और वर्तमान बैटरी की रेंज सिर्फ 80 किमी थी।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
English summary
American motorcycle manufacturer Harley-Davidson has confirmed that its first ever electric motorcycle will hit the streets within the next five years. Harley-Davidson had unveiled the Livewire Electric bike a few years back and sent it on its merry to generate customer feedback. हार्ले डेविडसन पहली बार उतारेगी अपनी यह इलेक्ट्रिक बाइक, 4 सेकंड में पकड़ेगी 100 kmph की स्‍पीड !
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X