...तो केकेआर करेगी अमरीकी टू-व्‍हीलर आइकॉनिक कंपनी हार्ले-डेविडसन का अधिग्रहण!

हार्ले डेविडसन ने बीते दिनों काफी मोटरसाइकिलें बेचीं, जिसके चलते कंपनी के मार्केट शेयर में उछाल देखने को मिला। कंपनी का मार्केट शेयर 20 फीसदी तक बढ़ चुका है। इस बीच अमरीका में कयासबाजी है कि इस टू व्हीलकर आइकॉनिक कंपनी को एक दूसरी कंपनी अधिग्रहित करने वाली है! जापान की वीडियो गेममेकर कंपनी DeNA करेगी कमाल, बनाएगी पूरी तरह ड्राइवलेस बस !

हार्ले डेविडसन ने बीते दिनों काफी मोटरसाइकिलें बेचीं, जिसके चलते कंपनी के मार्केट शेयर में उछाल देखने को मिला। कंपनी का मार्केट शेयर 20 फीसदी तक बढ़ चुका है।

Kohlberg Kravis Roberts नाम की एक प्राइवेट इक्विटी फर्म हार्ले डेविडसन को खरीदने का विचार बना रही है। किसी प्रतिष्ठित कंपनी का यूं अचानक अधिग्रहण होने से इसके भविष्य के प्लैन्स पर प्रभाव डाल सकता है।

क्रूज़र बाइक्स बनाने वाली कंपनी हार्ले-डेविडसन को इसलिए भी नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि अधिग्रहण के बाद कंपनी के टॉप मैनेजमेंट में कार्यरत लोगों को भी रिप्लेस किया जा सकता है। इन नई कारों पर इस महीने लाखों में मिल रहा है Discount ऑफर, चुनिए अपनी फेवरेट

2010-2011 के दौरान Kohlberg Kravis Roberts यानी केकेआर हार्ले-डेविडसन को खरीदने में रुचि दिखा रही थी। लेकिन उस वक्त कुछ वक्त के लिए स्टॉक वैल्यू बढ़ जाने की वजह से यह मुमकिन नहीं हो पाया था।

फिलहाल, हार्ले-डेविडसन पर जालसाजी का कोई आरोप नहीं है और इसकी सेल्स फीगर्स भी काफी बेहतरीन हैं। हमें दुआ करनी चाहिए कि अधिग्रहण की बात केवल अफ़वाह ही निकले!

ग्लोबल मार्केट में अपनी मोटरसाइकिलों से ज्यादा हार्ले-डेविडसन का ब्रांड मजबूत है।

ड्राइवस्पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें :

  • OVERVIEW : जानिए एंट्री लेवल हैचबैक डैटसन रेड-गो के सभी वैरिएंट के बारे में
  • 2017 तक इन 3 हैवी कारों के साथ आ रही है टोयोटा, जानिए तीनों के नाम, फीचर्स और कीमत
  • डैटसन बना भारत का सबसे तेज़ी से बढ़ता कार ब्रांड, निसान ने महज़ 23 दिनों में बेेचे 3 हज़ार मॉडल !
Most Read Articles

Hindi
Read more on #harley davidson
English summary
Harley-Davidson Inc. recently witnessed a spike in the market share. This increase in market share accounted for 20 percent increase. Rumours have been doing the round in the United States that the iconic two-wheeler manufacturer could be taken over by a new owner.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X