चमत्कार : आयशर मोटर्स ने हार्ले डेविडसन को पछाड़ दिया, 250 सीसी सेगमेंट में बनी नंबर वन!

By Praveen

नई दिल्‍ली। रॉयल एनफील्ड की पैरेंट कंपनी आयशर मोटर्स ने मार्केट कैपिटलाइजेशन के मामले में हार्ले डेविडसन को पीछे छोड़ दिया है। प्रॉफिट के मामले में आयशर मोटर्स ने तुलनात्मक रूप से 33 फीसदी ज्यादा ग्रोथ की है।

यह भी पढ़ें - SHOCKING : पेट्रोल या डीजल से नहीं, गोबर से चलती है य‍ह कार !

Eicher

सोमवार को आयशर ने अपनी मार्केट कैपिटलाइजेशन के बारे में सूचना देते हुए बताया कि हार्ले डेविडसन के मुकाबले कंपनी के पास 57 मिलियन डॉलर की अधिक पूंजी है। दो साल पहले यह अंतर महज 13 मिलियन था। कंपनी की इस सफलता के पीछे रॉयल एनफील्ड की एग्रेसिव ब्रांडिंग और मिड कैपेसिटी इंजन वाली गाड़ियों पर जोर देना माना जा रहा है। बीते चार वर्षों में कंपनी का बिक्री प्रतिशत 50 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ा है।

हार्ले डेविडसन तीसरे स्थान पर

अगर बाजार पूंजीवाद के लिहाज से देखें तो बाइक सेगमेंट में बजाज आॅटो 9.9 बिलियन डॉलर की पूंजी के साथ देश की शीर्ष कंपनी बनी हुई है। इसके बाद आयशर 7.48 बिलियन डॉलर की पूंजी के साथ दूसरे नंबर पर है। इसके बाद 7.42 बिलियन डॉलर के साथ हार्ले डेविडसन तीसरे स्थान पर है।

देश की दूसरी सबसे प्रमुख कंपनी

250 सीसी और उससे ज्यादा ताकत वाले इंजन की श्रेणी में रॉयल एनफील्ड का 95 फीसदी से भी ज्यादा मार्केट शेयर है। वर्ष 2014 में इसकी 3 लाख बाइक्स बिकी थीं जबकि बीते वर्ष यह आंकड़ा साढ़े चार लाख को पार कर गया। बिक्री के लिहाज से हीरो मोटो कॉर्प के बाद आयशर देश की दूसरी सबसे प्रमुख कंपनी है।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #आयशर
English summary
Eicher motors ranks higher in market capital than harley davidson.
Story first published: Tuesday, February 16, 2016, 13:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X