TOP 10 टू व्हीलर्स : पांच दुपहिया वाहनों के साथ हीरो मोटो कॉर्प बना 'हीरो'

जापान की दुपहिया निर्माता कंपनी होंडा के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर 'एक्टिवा' की बिक्री में लगातार दूसरे माह भी गिरावट दर्ज की गई है। ज​बकि भारतीय दुपहिया निर्माता कंपनी हीरो की 100 सीसी की बाइक 'स्प्लेंडर' लोगों की पहली पसंद बनकर उभरी है और यह शीर्ष पर बरकरार है। ये आंकड़े सोसायटी आॅफ इंडियन आॅटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स की हालिया रिपोर्ट पर आधारित हैं। आइए डालते हैं एक नजर बिक्री के लिहाज से बीते साल के टॉप 10 टू व्हीलर्स पर -

10. बजाज सीटी 100

10. बजाज सीटी 100

भारतीय दुपहिया कंपनी बजाज की 100 सीसी इंजन वाली बाइक 'सीटी 100' 34,480 बाइक्स की​ बिक्री के साथ देश की टॉप 10 में जगह बनाने में सफल रही है।

9. टीवीएस जूपिटर

9. टीवीएस जूपिटर

बात अगर दिसम्बर 2015 की करें तो टू व्हीलर्स की लिस्ट में नौंवे स्थान पर काबिज टीवीएस के 110 सीसी वाले इस स्कूटर की बिक्री में 33 फीसदी से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई।

8. हीरो ग्लैमर

8. हीरो ग्लैमर

हीरो की 125 सीसी वाली बाइक 'ग्लैमर' की बिक्री में 3 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया। इसके साथ ही यह टॉप 10 सेलर्स की लिस्ट में आठवीं पोजीशन पर बनी हुई है।

7. होंडा सीबी शाइन

7. होंडा सीबी शाइन

यूं तो होंडा की इस 125 सीसी इंजन वाली बाइक की बिक्री दिसम्बर 2015 में दिसम्बर 2014 के मुकाबले 18 फीसदी कम रही लेकिन इसके बावजूद यह टॉप टेन में जगह बनाने में कामयाब रही।

6. हीरो मेस्‍ट्रो

6. हीरो मेस्‍ट्रो

हीरो के 110 सीसी इंजन वाला यह स्कूटर दिसम्बर 2015 में खूब बिका. ग्राहकों की पसंद बन चुके इस मॉडल के कुल 52, 084 स्कूटर बिके. इसकी बिक्री में 21 फीसदी इजाफा दर्ज किया गया.

5. हीरो पैशन

5. हीरो पैशन

हीरो मोटोकॉर्प की इस 100 सीसी बाइक की दिसम्बर 2014 के मुकाबले 34 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। इस वजह से यह चौथे स्थान से फिसलकर पांचवें पर आ गई है।

4. टीवीएस एक्सएल सुपर

4. टीवीएस एक्सएल सुपर

मोपेड बनाने वाली टू व्हीलर कंपनी टीवीएस की यह बाइक दिसम्बर 2014 के मुकाबले दिसम्बर 2015 में कम बिकी लेकिन ​इसके बावजूद इसकी पोजीशन में सुधार आया है। यह पांचवें से चौथे स्थान पर आ पहुंची है।

3. हीरो एचएफ डीलक्स

3. हीरो एचएफ डीलक्स

हीरो मोटाकॉर्प की यह 100 सीसी बाइक दिसम्बर 2014 के मुकाबले काफी ज्यादा बिकी और इसकी बिक्री में 19 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया।

2. होंडा एक्टिवा

2. होंडा एक्टिवा

होंडा का सबसे ज्यादा बिकने वाले इस स्कूटर की बिक्री में दिसम्बर 2014 के मुकाबले 4 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। इसके बावजूद यह टॉप 10 में दूसरे स्थान पर बना हुआ है।

1. हीरो स्प्लेंडर

1. हीरो स्प्लेंडर

टू व्हीलर्स की दुनिया में भारतीयों की पहली पसंद हैं हीरो बाइक्स। टॉप 10 में इस कंपनी के कुल 5 टू व्हीलर्स ने जगह बनाई है। बिक्री के लिहाज से हीरो मोटाकॉर्प की इस 100 सीसी बाइक की बिक्री में दिसम्बर 2014 के मुकाबले 14 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है। इसके बावजूद यह टॉप पोजीशन पर कायम है।

Most Read Articles

Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X