मेक इन इंडिया : अथर ई स्‍कूटर एस340 (Ather e-Scooter S340) बना भारत में बना पहला ई-स्‍मार्ट स्‍कूटर

By Praveen

नई दिल्‍ली। देश के पहले मेक इन इंडिया अथर ई स्‍कूटर एस340 (Ather e-Scooter S340) स्कूटर को आज लॉन्‍च कर दिया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्‍ट्स में से एक मेक इन इंडिया के लिए यह बड़ी सफलता है। इस 'Make In India' स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को महज एक घंटा चार्ज करके 75 किमी की सैर की जा सकती है।

 (Ather e-Scooter S340) स्कूटर

वहीं इस स्कूटर में डिजिटल टचस्क्रीन डैशबोर्ड समेत कई अन्‍य दमदार फीचर्स भी हैं। बेंगलुरु के स्टार्टअप, Ather Energy ने भारत के इस पहले स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश किया।

डिजिटल टचस्‍क्रीन डैशबोर्ड है यूएसपी

Ather e-Scooter S340 की सबसे बड़ी यूएसपी इसका डिजिटल टचस्क्रीन डैशबोर्ड है। इस एंड्रायड बेस्ड टचस्क्रीन से यूजर्स राइडिंग एक्सपीरियंस के लिए स्कूटर की प्रोफाइल को अपने मुताबिक सेट भी कर सकते हैं। इन फीचर्स में मल्टीपल राइडिंग मोड्स और चोरी से सुरक्षा आदि शामिल हैं।

एक घंटे में 80 फीसदी होगा चार्ज

इस नई गाड़ी को 3 साल की रिसर्च के बाद तैयार किया गया है। इस स्‍कूटर में Li-ion बैट्री पैक फीचर होने के चलते यह एक घंटे में 80 फीसदी से भी ज्‍यादा चार्ज हो सकता है। 3 साल के रिसर्च के बाद तैयार किए गए इस स्‍कूटर की डिजाइनिंग से लेकर इसकी फिनिशिंग तक हर काम भारत में ही किया गया है।

40 किमी प्रति घंटे की अधिकतम स्‍पीड

PM नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया कैम्पेन के चलते पूरी तरह स्वदेशी इस स्कूटर को 25-40 किलो मीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है। जबकि, मैक्सिमम स्पीड में यह एक घंटे में 75 किलो मीटर का सफर तय कर सकती है। कंपनी ऑफिशियल्‍स ने बताया कि इसकी कीमत एक लाख रुपये से कम ही रखी जाएगी।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

  • वाकई 'सुपर्ब' है स्कोडा की यह नई प्रीमियम सेडान सुपर्ब, कीमत 22.68 लाख
  • महिंद्रा बाहा एसएई 2016 का हुआ समापन, पुणे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग बना ओवरआल चैंपियन
Most Read Articles

Hindi
Read more on #स्कूटर
English summary
Ather S340 india's first make in india e smart scooter launched in india.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X