होंडा की बहुप्रतीक्षित सीबीआर 250आरआर बाइक की हुई अनवीलिंग, देखिए तस्‍वीरें और जानिए पूरा डिटेल

पूूरी दुनिया को इस सप्‍ताह होंडा की बहुप्रतीक्षित सीबीआर 250आरआर बाइक की अनवीलिंग देखने काेे मिली। इंडोनेशिया में इस बाइक की कीमत तकरीबन 3 लाख 20 हज़ार रुपए है। यह नई सीबीआर 250आरआर दो वैरिएंट एबीएस और नॉन एबीएस में आएगी। हाेंडा इसमें लेटेस्‍ट स्‍पोर्टबाइक तकनीक थ्रॉटल बाय वायर यानी टीबीडब्‍ल्‍यू लगाएगी, जो कि कंपनी ने खुद ही विकसित की है।

पूूरी दुनिया को इस सप्‍ताह होंडा की बहुप्रतीक्षित सीबीआर 250आरआर बाइक की अनवीलिंग देखने काेे मिली। इंडोनेशिया में इस बाइक की कीमत तकरीबन 3 लाख 20 हज़ार रुपए है। यह नई सीबीआर 250आरआर दो वैरिएंट एबीएस और नॉन एबीएस में आएगी। हाेंडा इसमें लेटेस्‍ट स्‍पोर्टबाइक तकनीक थ्रॉटल बाय वायर यानी टीबीडब्‍ल्‍यू लगाएगी, जो कि कंपनी ने खुद ही विकसित की है।

इस लिटिल पॉवरब्‍लेड में 250सीसी का स्‍ट्रेट ट्विन लिक्विड कूल्‍ड इंजन लगा है। हालांकि, इसकी परफॉर्मेंस फीगर्स पर से पर्दा नहीं उठाया गया है।

इस बाइक का प्रॉडक्‍शन मॉडल शार्प और अग्रेसिव स्‍टायलिंग के साथ लैस होगी। इसमें लगीं एलईडी हेडलाइटें, ट्विन बैरल एग्‍जॉस्‍ट और डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट कंसोल लगा है जो कि बाइक के लुक्‍स को बेहतरीन बनाते हैं।

Honda CBR 250RR सिंगल पेटल रॉटर डिस्‍क ब्रेक्‍स के साथ आएगी और फ्रंट में अपसाइड डाउन फॉर्क और पिछले हिस्‍से में मोनो शाॅक लगे होंगे।

फिलहाल, इस बाइक का प्रॉडक्‍ शन होंडा अपने इंडोनेशिया प्‍लांट में करेगी। होंडा सीबीआर 250आरआर की भारत में डेब्‍यू तारीख पर से अभी पर्दा उठना बाकी है। हालांकि, इसे जापानी बाजार में इसी साल लॉन्‍च कर दिया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #honda
English summary
The world witnessed Honda unveil the much anticipated CBR 250RR this week. In Indonesia, the bike will come with a price tag of 63 Million Indonesian Rupiah (Rs. 3.2 lakh).
Story first published: Tuesday, July 26, 2016, 13:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X