यामहा टोक्‍यो में पेश करेगा इलेक्‍ट्रीक टू-व्‍हीलर कान्‍सेप्‍ट

By Ashwani

दुनिया भर में एक से बढ़कर एक शानदार वाहनों को पेश करने वाली जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा जल्‍द ही इलेक्‍ट्रीक टू-व्‍हीलर कान्‍सेप्‍ट को टोक्‍यो मोटर शो में पेश करेगा। कंपनी ने अपने इस नये कॉन्‍सेप्‍ट को पेश करने की पूरी तैयारी कर ली है।

जैसा कि कंपनी ने वादा किया था कि, आगामी वर्ष 2016 तक कंपनी विश्‍व बाजार में अपने इलेक्‍ट्रीक टू-व्‍हीलर को बिक्री के लिये पेश कर देगा। इसी क्रम में कंपनी ने कमर कस तैयारी कर ली है।

yamaha electric concept tokyo

ऐसा नहीं है कि कंपनी ने इसके पूर्व इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश नहीं किया है। इसके पूर्व सन 2013 में कंपनी ने अपने फ्यूचर व्‍हीकल कॉन्‍सेप्‍ट पेसी को पेश किया था। जो कि एक पहिये वाली कान्‍सेप्‍ट वाहन थी।

यामहा ने अपने इस नये कॉन्‍सेप्‍ट में दो इलेक्ट्रिक मोटर्स का प्रयोग किया है। हालांकि अभी तक इलेक्ट्रिक वाहनों में एक ही मोटर का प्रयोग किया जाता रहा है लेकिन यामहा ने अपने इस नये कॉन्‍सेप्‍ट को यूनिक बनाने के लिये इसमें दो मोटरों का प्रयोग किया है जो कि इस बाइक को दूसरों से अलग बनाता है।

यामहा के अलावा कुछ अन्‍य वाहन निर्माता भी तेजी से इलेक्ट्रिक पॉवर्ड वाहनों पर कार्य कर रहे हैं। हाल ही में अमेरिका की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हार्ले डेविडसन ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्‍सेप्‍ट लीव वॉयर को पेश किया था। इस कॉन्‍सेप्‍ट को हॉलीवुड की मशहूर फिल्‍म कैप्‍टन अमेरिका में भी दिखाया गया था।

yamaha electric concept bike

भारत में भी बढ़ेगा बाजार:
जिस प्रकार दुनिया भर में तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों का प्रयोग बढ़ रहा है, ठिक वैसे ही भारत में भी इलेक्ट्रिक वाहनों का चलन बढ़ रहा है। फिलहाल भारत में हीरो मोटो कॉर्प ही इकलौती कंपनी है जो इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री कर रही है। लेकिन बहुत जल्‍द ही कई वाहन निर्माता इलेट्रिक टू व्‍हीलर्स को बाजार में उतार देंगे। जिससे भारत में भी ऐसे वाहनों का बाजार बढ़ेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha is all set to unveil an all-new electric two-wheel concept at 2015 Tokyo motor show. Yamaha had previously promised that their production model will go on sale in 2016.
Story first published: Wednesday, October 21, 2015, 12:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X