ट्रॉयम्‍प टाइगर 800 एक्‍ससीए भारत में हुई लॉन्‍च, कीमत 13.75 लाख रूपये

By Ashwani

भारतीय बाजार में हाई एंड बाइकों की मांग लगातार बढ़ रही है, धीमें-धीमें लोग उंची कीमत की बाइकों को खरीदने में भी रूची दिखा रहे हैं। ग्राहकों के इसी रूझान के फलस्‍वरूप दुनिया की बड़ी से बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता भारतीय बाजार में अपनी दस्‍तक दे रही है।

इसी क्रम में ट्रॉयम्‍प इंडिया ने भी देश में अपनी मशहूर एडवेंचर सीरीज की बाइक ट्रॉयम्‍प 800 एक्‍ससीए को पेश किया है। कंपनी ने नई ट्रॉयम्‍प 800 एक्‍ससीए की कीमत 13.75 लाख रूपये तय किया है।

तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से आपको बताते हैं कि इस बाइक में ऐसा क्‍या है खास जो इसे इतना महंगा बनाता है।

जानिये 13 लाख की इस ट्रॉयम्‍प मोटरसाइकिल में क्‍या है खास

सबसे पहले तो ये कि आप ट्रॉयम्‍प जैसे ब्रांड की सवारी करने जा रहे हैं, दुनिया भर में ये बाइक अपने हाई प्रोफाइल बाइक्‍स के लिये मशहूर है। आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाइड पर क्ल्कि करें और जानें इस बाइक से जुड़ी खास बातें-

जानिये 13 लाख की इस ट्रॉयम्‍प मोटरसाइकिल में क्‍या है खास

ये बाइक एक कम्‍पलीटर ऑफरोडर है, यानी कि आप इस बाइक को किसी भी तरह के रास्‍ते पर आसानी से दौड़ा सकते हैं। इस बाइक में एडवांस्‍ड एबीएस एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्‍टम का प्रयोग किया गया है।

जानिये 13 लाख की इस ट्रॉयम्‍प मोटरसाइकिल में क्‍या है खास

इसके अलावा इस बाइक को खास तौर पर ऑफरोडिंग के लिये ही डिजाइन किया गया है। इस बाइक में कंपनी ने स्‍टील ट्रेल फ्रेम का प्रयोग किया है, जो कि इस बाइक को आकर्षक लुक के साथ ही दमदार मजबूती भी प्रदान करता है।

जानिये 13 लाख की इस ट्रॉयम्‍प मोटरसाइकिल में क्‍या है खास

यदि इंजन की बात करें तो इस मामले में भी इस बाइक का कोई जवाब नहीं है। कंपनी ने नई ट्रॉयम्‍प 800 एक्‍ससीए में 800 सीसी की क्षमता के 3 सिलेंडर युक्‍त इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 95 पीएस की दमदार शक्ति प्रदान करती है।

जानिये 13 लाख की इस ट्रॉयम्‍प मोटरसाइकिल में क्‍या है खास

ये एक बहुत ही शानदार फीचर है जो कि आमतौर पर बाइकों में देखने को नहीं मिलता है। कंपनी ने ऑफरोडिंग एक्‍सपिरिएंस को और भी मजेदार बनाने के लिये इस बाइक में दो फॉग लैम्‍प को शामिल किया है। जो कि रात के समय धुंध और कोहरे के बीच भी चालक को स्‍पष्‍ट रौशनी प्रदान करते हैं।

जानिये 13 लाख की इस ट्रॉयम्‍प मोटरसाइकिल में क्‍या है खास

ये दूसरा शानदार फीचर, जिसे क्रूज कन्‍ट्रोल कहते हैं इस बाइक को और भी खास बनाता है। ये फीचर आपके लांग ड्राइव को कम्‍फर्टेबल और शानदार बनाता है साथ ही बाइक के माइलेज को भी इम्‍प्रूव करता है।

जानिये 13 लाख की इस ट्रॉयम्‍प मोटरसाइकिल में क्‍या है खास

नई ट्रॉयम्‍प 800 एक्‍ससीए का सस्‍पेंशन भी बेहद खास है। कंपनी ने इस बाइक में 43 एमएम की शोवा यूएसडी फॉर्क का प्रयोग किया है जो कि आपके राईड को आरामदेह बनाता है।

जानिये 13 लाख की इस ट्रॉयम्‍प मोटरसाइकिल में क्‍या है खास

स्टायलिस डिजीटल स्‍पीडोमीटर, जिसके सामने एक ग्‍लॉस का प्रयोग किया है जो कि इस बाइक को और भी क्‍लासी लुक प्रदान करता है।

जानिये 13 लाख की इस ट्रॉयम्‍प मोटरसाइकिल में क्‍या है खास

कुल मिलाकर ये एक बेहद ही शानदार बाइक है, हालांकि कीमत उंची है लेकिन ये बाइक आपको वो सब कुछ प्रदान करती है जिसकी आपको कामना होती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Triumph Motorcycles India launched the Tiger 800 XCA, priced at 13.75 lakhs (ex- showroom Delhi).
Story first published: Friday, September 4, 2015, 18:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X