एमवी अगस्‍ता भारत में काइनेटिक के साथ बेचेगी अपनी बाइकें

By Ashwani

भारतीय बाजार में सुपरबाइकों की मांग और बिक्री को देखते हुये हर वाहन निर्माता कंपनी भारत में अपनी उपस्थिती दर्ज कराने में लगी है। इसी क्रम में इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी एमवी अगस्‍ता (MV Agusta) भारतीय बाजार में आने के लिये लालायित है।

MV Agusta to Sell Bikes in India

जी हां, एमवी अगस्‍ता इटली की जानी-मानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी है, और अब एमवी अगस्‍ता ने देश में काइनेटिक के साथ अपने बाइकों को लॉन्‍च करने का एग्रीमेंट साइन किया है।

आपको बता दें कि, एमवी अगस्‍ता की बाइकें काफी उंची कीमत की हैं, इस कंपनी की बाइक 12 लाख रुपये से लेकर 34 लाख रुपये तक की है और जल्द ही कंपनी अपने पूरी बाइक रेंज को भारतीय बाजार में लॉन्च कर देगी।

इसके पूर्व इटली की ही बाइक निर्माता कंपनी केटीएम ने बजाज ऑटो के साथ देश में एंट्री मारी थी। इसके बाद अब एमवी अगस्‍ता की बारी है। एमवी अगस्‍ता हैवी सीसी की क्षमता की बाइकों के लिये मशहूर है विशेषकर स्‍पोर्ट बाइकों के लिये।

एमवी अगस्‍ता की योजना भारत के लिये काफी बड़ी है, जानकारों की माने तो कंपनी आगामी माह नवंबर तक देश में अपने वाहनों को लॉन्‍च कर देगी। इसके अलावा कंपनी काइनेटिक के साथ मिलकर देश के कई हिस्‍सों में अपने डीलरशिप की शुरूआत भी करेगी। सबसे जरूरी कि एमवी अगस्‍ता के ऑफ्टर सेल और सपोर्ट की पूरी जिम्‍मेदारी काइनेटिक के कंधों पर होगी।

इस बारें में काइनेटिक वर्ल्‍ड के प्रबंध निदेशक अजिंक्य फिरोदिया ने कहा, 'हम एमवी अगस्‍ता को भारत में लाने की योजना से काफी उत्‍साहीत और खुश हैं। उम्मीद है ये बाइकें अपने परफॉरमेंस के दम पर लोगों का ध्यान आकर्षित करेगी।' आपको बता दें कि, एमवी अगस्‍ता के पास ओवरसीज मार्केट के लिय कुल 5 बाइकें मौजूद हैं।

इसके दिगर यदि काइनेटिक की बात करें तो ये कंपनी काफी लंबे समय से भारत में अपने वाहनों को पेश करती रही है। लेकिन पिछले वर्ष कंपनी ने महिंद्रा में अपनी भागीदारी को 182.1 करोड़ रुपये में बेच कर दोपहिया बाजार को अलविदा कहने का फैसला किया था। लेकिन काइनेटिक एक बार फिर से एमवी अगस्‍ता के साथ भारत में अपनी पारी की शुरूआत करने जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Italian bike maker MV Agusta has tied up with Pune-based Kinetic group to sell its products in India.
Story first published: Wednesday, August 19, 2015, 22:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X