भारत में आ रही है प्‍यूजों की ऐसी स्‍कूटर, जिसे देख हैरान हो जायेंगे

By Ashwani

भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार एसयूवी वाहनों को पेश करने वाली देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा भारतीय बाजार में फ्रांस की बेहतरीन दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी प्‍यूजो के आकर्षक स्‍कूटरों को पेश करने की योजना बना रही है।

Photos • भारत के इन जाबांज लड़ाकू विमानों से कांपते हैं दुश्‍मन

आपको बता दें कि, प्‍यूजों के पास स्‍कूटरों की विशाल रेंज है जिसमें एक से बढ़कर एक शानदार स्‍कूटर शामिल हैं। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार, फिलहाल कंपनी पयूजो के 3 स्‍क्‍ूटरों डीजैंगो, सेटेलिस 125 और स्‍पीड फाईट को पेश करेगी। प्‍यूजो के इन बेहतरीन स्‍कूटरों का इंतजार काफी लंबे समय से था, और अब ऑटोमोबाइल बाजार में ये चर्चा तेज हो गई है।

तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं प्‍यूजो के इन 3 बेहतरीन स्‍कूटरों को।

विदेशों में है इनकी धूम

विदेशों में है इनकी धूम

आपको बता दें कि, महिन्‍द्रा प्‍यूजो के जिन स्‍कूटरों को भारतीय बाजार में उतारने की योजना बना रही है वो यूरोपीय बाजार में सफलतापूर्वक बेचे जा रहे हैं। आगे नेक्‍स्‍ट स्‍लाईड पर देखिये कैसी हैं ये बेहतरीन स्‍कूटर।

प्‍यूजो डीजैंगो

प्‍यूजो डीजैंगो

ये है प्‍यूजो की डीजैंगो जो कि यूरोपीय बाजार में कई वैरिएंट में उपलब्‍ध है। लेकिन भारतीय बाजार में कंपनी इस स्‍कूटर के 125 सीसी की इंजन क्षमता वाले वैरिएंट को पेश करेगी।

आकर्षक और दमदार डीजैंगो

आकर्षक और दमदार डीजैंगो

आपको बता दें कि, प्‍यूजो डीजैंगो वेस्‍पा की बेहतरीन मॉडल एलएक्‍स 125 को कड़ी टक्‍कर दे सकती है। इसके अलावा इसका स्‍टायलिश लुक वेस्‍पा से भी काफी बेहतर है। ये एक 4-स्‍ट्रोक स्‍कूटर है।

प्‍यूजो स्‍टेलिस एक आकर्षक लुक

प्‍यूजो स्‍टेलिस एक आकर्षक लुक

प्‍यूजो स्‍टेलिस एक बेहद ही शानदार स्‍कूटर है। ये मोटर-स्‍कूटर श्रेणी में आता है। इस स्‍कूटर का सामने का वाईजर और दमदार इंजन क्षमता इसे बेहद ही शानदार बनाती है।

प्‍यूजो स्‍टेलिस कोई नहीं ऐसा

प्‍यूजो स्‍टेलिस कोई नहीं ऐसा

आपको बता दें कि, कंपनी जब इस स्‍कूटर को भारतीय बाजार में पेश करेगी तो ये अपने तरह की पहली स्‍कूटर होगी। ऐसी स्‍कूटर पहले कभी नहीं उतारी गई है।

स्‍पीडफाईट

स्‍पीडफाईट

प्‍यूजो स्‍पीड फाईट एक एंट्री लेवल कम दाम की स्‍कूटर है। यूरोपीय बाजार में ये स्‍कूटर कई वैरिएंट में उपलब्‍ध है।

स्‍पीडफाईट 3

स्‍पीडफाईट 3

आपको बता दें कि, ये एक बेहद ही स्‍टायलिश स्‍कूटर साबित होगी, और भारतीय बाजार में पहले से अपना सिक्‍का जमाये होंडा एक्टिवा जैसे स्‍क्‍ूटरों से कड़ी टक्‍कर मिलेगी।


Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra and Mahindra is now planning to launch a new range of scooters in India. According to information, Mahindra will launch three Peugeot Scooters - Django, Satelis 125 and Speedfight 3, in India.
Story first published: Thursday, May 28, 2015, 14:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X