कावासाकी ने लॉन्‍च किया 300 Kmph की स्‍पीड से दौड़ने वाली बाइक

By Ashwani

सुपरबाइक की बात हो और स्‍पीड की चर्चा न हो ये हो नहीं सकता, जी हां, युवाओं के बीच बाइकिंग चैट के दौरान जो सबसे प्रमुखता से ली जाने वाली बात होती है वो होती है बाइक की स्‍पीड। युवाओं के इसी रूझान को ध्‍यान में रखते हुये दुनिया भर के वाहन निर्माता ज्‍यादा से ज्‍यादा स्‍पीड वाली बाइकों को पेश करने में लगे हुये हैं।

इसी क्रम में जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी कावासाकी ने भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय सुपरबाइक कावासाकी जेडजेडआर 1400 को पेश किया है। कंपनी ने इस बाइक को दो नये वैरिएंट के साथ बाजार में उतारा है।

kawasaki 2016 zzr1400 launch variants

आपको बता दें कंपनी ने इस बाइक में 1411 सीसी की क्षमता का 4 सिलेंडर युक्‍त दमदार इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 197.18 हार्स पॉवर की शक्ति प्रदान करता है। इस बाइक में कंपनी ने 6-स्‍पीड गियर बॉक्‍स का प्रयोग किया है।

दमदार स्‍पीड:
जहां तक ये बाइक देखने में शानदार है वहीं इस इस बाइक में प्रयुक्‍त दमदार इंजन इस बाइक को लाजवाब स्‍पीड भी प्रदान करता है। जी हां, कंपनी का दावा है कि, ये बाइक 299 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से फर्राटा भरने में सक्षम है।

2016 kawasaki zzr1400 side profile

आपको बता दें कि, भारतीय बाजार में कंपनी ने अपनी इस बाइक की कीमत 16.80 लाख रूपये (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) तय किया है। कंपनी ने इस बाइक के स्‍पोर्ट वर्जन में एग्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम, रियर शॉक, मोनो ब्‍लॉक ब्रेक क्‍लीपर्स जैसे बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है।

2016 kawasaki zzr1400 instrument cluster
Most Read Articles

Hindi
English summary
Kawasaki 2016 ZZR1400 launches in two variants for international markets. Kawasaki will offer customers ZZR1400 and ZZR1400 Performance Sports models for 2016.
Story first published: Wednesday, October 21, 2015, 12:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X