नई होंडा सीबी होर्नेट 160R- जानिए कैसे करें बुकिंग

By Super

नई होंडा सीबी होर्नेट 160R अपने बेहतरीन फीचर्स के साथ बाजार में दस्तक दे चुकी है। बेहतरीन स्टाइल वाली इस बाइक का पूरा विवरण हम आपको देने जा रहे हैं। साथ ही हम आपको बतायेंगे कि आप कैसे इस बाइक को अपने लिये बुक कर सकते हैं।

honda cb hornet 160r action shot

सबसे पहले बात करें बाइक के आगे के पोर्शन की तो कोणीय आकार का हेडलैम्प इसका सबसे पहला आकर्षण है। उसके बाद एक बड़ा फ्युएल टैंक इसे बेहतरीन लुक देता है। ऊपर से उसके ऊपर कार्बन फाइबर पैटर्न वाला कवर लोगों को अपनी ओर आकर्ष‍ित करता है।

बाकी बाइकों से पूरी तरह अलग डिजाइन आप देख सकते हैं पीछे के हिस्से में। वो है इसका एक्स आकार की एलईडी टेल लैम्प। एलॉय स्पोक वील और कॉम्पैक्ट सिल्वर कोटिंग वाला कवर इस भाग का मुख्य आकर्षण है।

honda cb hornet 160r front disc brake

होंडा सीबी होर्नेट 160R में एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर वाला 162.7 सीसी का इंजन है, जो 15.6 बीएचपी की पावर और 14.75 एनएम का टार्क डेवलप करता है। और हां पर्यावरण का भी खास खयाल रखते हैं इसके भारत स्टेज 4 के नॉर्म।

पांच गियर वाली इस बाइक में होंडा ने पीछे के पहिये में ट्व‍िन पेटल डिस्क लगाये हैं, जो इसमें कॉम्बी ब्रेक सिस्टम प्रदान करते हैं। जबकि आम तौर पर यह सिस्टम आगे के पहिये में होता है।

honda cb hornet 160r front profile

ब्रेक के बाद बात करते हैं इसके बड़े पहियों की जिसका व्हीलबेस 1,345 एमएम है जबकि पीछे के पहिये की चौड़ाई 140 एमएम है। होर्नेट 160R के स्टैंडर्ड वर्जन की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 79,900 रुपए है। वहीं इसके कॉम्बी-ब्रेक वैरिएंट की कीमत (दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत) 84,400 रुपए है।

यह बाइक युवाओं का सबसे बड़ा आकर्षण बन चुकी है। प्रोफैशनल्स और छात्र सोशल मीडिया के माध्यम से इस बाइक के साथ गहराई से जुड़ गये हैं। इस जुड़ाव की एक वजह 'CB Hornet 160R' एंड्रॉयड एप्लीकेशन भी है।

honda cb hornet 160r x shaped tail lamp

इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप होंडा की इस नई बाइक के बार में हर चीज जान सकते हैं। और हां ऐप के जरिये आप मात्र 5,000 रुपए में बाइक को बुक कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस बाइक की बुकिंग केवल ऐप के माध्यम से ही हो रही है। आपको बस फेसबुक या गूगल के अकाउंट से इस ऐप में लॉग इन करना है।

लॉगइन करने के बाद आपके पास सबसे पहला पेज आयेगा 'Know Your Bike'। इसमें आप इस बाइक के बारे में बारीकी से जान सकेंगे। 'Specifications' के अंतर्गत आप इस बाइक के अलग-अलग भाग के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 'Gallery' में बाइक की तस्वीरें होंगी।

honda cb hornet 160r engine

आप ऐप के माध्यम से होर्नेट 160आर के बारे में जान सकते हैं। अगर आप 162.7cc के इंजन की आवाज़ सुनना चाहते हैं तो ऐप में 'Feel The Bike' विकल्प पर क्ल‍िक करें। आपको मेन्यू मिलेगा, जहां आप इंजन की आवाज सुन सकते हैं। स्टार्ट करते वक्त, चलते वक्त और फिर तेज रफ्तार में इंजन की आवाज़ कैसी होगी, आप इस ऐप में सुन सकते हैं। और हां, हॉर्न की आवाज़ कैसी होगी यह भी आप इसमें सुन सकेंगे।

नई बाइक चुनते वक्त लोग बहुत कंफ्यूज रहते हैं, किसे चुनें किसे नहीं। होंडा ने इस दुविधा को दूर करने के लिये ऐप में ही बाकी बाइक्स से तुलना करने का विकल्प दे दिया है। इसमें आप सीबी होर्नेट 160R की तुलना उसी के समानांतर बाइक्स से कर सकते हैं। होंडा के इस ऐप में आप अपने शहर में इस बाइक की ऑन रोड कीमत जान सकते हैं।

honda cb hornet 160r front design

एह ऐप युवाओं को आकर्ष‍ित करने का काम करता है। निरंतर भारी संख्या में युवा इसे सब्सक्राइब कर रहे हैं। अब तक इस ऐप को 35 हजार बार डाउनलोड किया जा चुका हैं।

अगर आपके पास स्मार्टफोन है और आप नई स्टाइलिश बाइक को खरीदने का मूड बना चुके हैं, तो आप अभी इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप के जरिये आप बाइक को बुक भी कर सकते हैं। ऐप को डाउनलोड करने के लिये क्ल‍िक करें- http://bit.ly/CBHornet160R-App और बाइक को ज्यादा अच्छे से समझने के लिये आप वेबसाइट http://bit.ly/CBHornet160R पर भी क्ल‍िक कर सकते हैं।

honda cb hornet 160r side profile
honda cb hornet 160r rear design
honda cb hornet 160r head lamp
honda cb hornet 160r muscular fuel tank
Most Read Articles

Hindi
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X