हीरो ने लॉन्‍च की बेहतरीन बाइक एक्‍सट्रीम स्‍पोर्ट, जानिये कीमत और फीचर्स

By Ashwani

देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटो कार्प ने पिछले ऑटो एक्‍सपो के दौरान अपनी बेहतरीन स्‍पोर्ट बाइक एक्‍सट्रीम स्‍पोर्ट को देश के सामने पेश किया था। उसी वक्‍त कंपनी ने इस बाइक को बाजार में उतारने का वादा किया था।

अपने वायदे के मुताबिक हीरो मोटो कॉर्प ने भारतीय बाजार में एक्‍सट्रीम स्‍पोर्ट को लॉन्‍च कर दिया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 72,725 रूपये (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) तय की गई है।

आइये तस्‍वीरों में देखें इस बेहतरीन बाइक को।

हीरो ने लॉन्‍च की बेहतरीन बाइक एक्‍सट्रीम स्‍पोर्ट, जानिये कीमत और फीचर्स

आइये तस्‍वीरों में देखें इस बेहतरीन बाइक को।

हीरो ने लॉन्‍च की बेहतरीन बाइक एक्‍सट्रीम स्‍पोर्ट, जानिये कीमत और फीचर्स

आपको बता दें कि, कंपनी ने इस बाइक में 149 सीसी की क्षमता का एअरकूल्‍ड, 4-स्‍ट्रोक सिंगल सिलेंडर युक्‍त इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 15.6 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है।

हीरो ने लॉन्‍च की बेहतरीन बाइक एक्‍सट्रीम स्‍पोर्ट, जानिये कीमत और फीचर्स

अपने बेहतरीन इंजन के चलते इस बाइक का पिक-अप भी काफी बढि़या है। कंपनी का दावा है कि नई हीरो एक्‍सट्रीम स्‍पोर्ट महज 4.7 सेकेंड में 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।

हीरो ने लॉन्‍च की बेहतरीन बाइक एक्‍सट्रीम स्‍पोर्ट, जानिये कीमत और फीचर्स

कंपनी ने इस बाइक को आकर्षक बनाने के लिये इसमें वूल्‍फ आई हेडलैम्‍प का प्रयोग किया है। इसके अलावा ऐरोडायनमिक वाइजर, एग्रेसिव ट्वीन एलईडी, पायलट लैम्‍प, टेल लैम्‍प आदि इस बाइक को और भी आकर्षक बनाते हैं।

हीरो ने लॉन्‍च की बेहतरीन बाइक एक्‍सट्रीम स्‍पोर्ट, जानिये कीमत और फीचर्स

नई हीरो एक्‍सट्रीम स्‍पोर्ट कुल पांच रंगों में उपलब्‍ध है। जिनमें पैंथर ब्‍लैक, फिएरी रेड, मरक्‍यूरी सिल्‍वर, ब्‍लैक रेड और पायरो ऑरेंज रंग शामिल हैं।

हीरो ने लॉन्‍च की बेहतरीन बाइक एक्‍सट्रीम स्‍पोर्ट, जानिये कीमत और फीचर्स

150 सीसी सेग्‍मेंट में ये एक बेहतरीन बाइक है, और इस बाइक को कंपनी ने विशेषकर युवाओं को ध्‍यान में रखकर पेश किया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hero Xtreme Sports has been finally launched in the Indian market. Priced at Rs. 72,725 (ex-showroom, Delhi).
Story first published: Saturday, July 4, 2015, 14:04 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X