बेनेली ने माना सुपरबाइक्‍स के लिये बैंगलूरू है सबसे बड़ा बाजार

By Ashwani

ये सच है कि भारतीय बाजार में सुपरबाइक्‍स का क्रेज बढ़ता जा रहा है। यही कारण है कि महज थोड़े दिनों में ही दुनिया भर के सुपरबाइक्‍स निर्माता कंपनियां भारतीय बाजार में अपनी हाजिरी लगा चुकी है। इस समय देश में ट्रॉयम्‍प, हार्ले डेविडसन, इंडियन, ह्योसंग, डुकाटी और बेनेली जैसी कंपनियां मौजूद हैं।

बेनेली ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी कदम रखा है लेकिन बहुत कम समय में ही इस इटैलियन वाहन निर्माता कंपनी ने देश में अपने झंडे गाड़ दिये हैं। जी हां, बीते दिन बेनेली ने बैंगलूरू में अपने 100वें मोटरसाइकिल की बिक्री की। इस मौके पर कंपनी ने अपने वाहनों के विशाल रेंज को भी पेश किया।

तो आइये तस्‍वीरों के माध्‍यम से देखते हैं बेनेली के शानदार बाइकों को, निश्‍चय ही आप इन बाइकों को देखकर इनके दिवाने हो जायेंगे।

बेनेली ने माना सुपरबाइक्‍स के लिये बैंगलूरू है सबसे बड़ा बाजार

डीएसके बेनेली बैंगलूरू देश की सबसे तेजी से बढ़ती हुई सुपरबाइक्‍स निर्माता कंपनी बनकर उभरी है। कंपनी ने महज तीन महिने में 100 सुपरबाइक्‍स की बिक्री कर ली है।

बेनेली ने माना सुपरबाइक्‍स के लिये बैंगलूरू है सबसे बड़ा बाजार

इस आयोजन में कुछ बेनेली ऑनर ने भी हिस्‍सा लिया, इस दौरान कंपनी ने एक बेहतरीन राईड का आयोजन किया था। बेनेली ऑनर अपने साथ कंपनी की बेहतरीन बाइकों जैसे टीएनटी 899, टीएनटी 1130, टीएनटी 600जीटी को भी लेकर आये थें।

बेनेली ने माना सुपरबाइक्‍स के लिये बैंगलूरू है सबसे बड़ा बाजार

इस आयोजन के मौके पर डीएसके मोटरव्‍हील्‍स के चेयरमैन शिरिष कुलकर्णी ने फ्लैग ऑफ कर राईड की शुभारंभ किया। आपको बता दें कि, सुपरबाइक्‍स के मामले में बैंगलूरू का कोई जवाब नहीं है। देश में सबसे ज्‍यादा बाइकिंग का क्रेज इस शहर के डीएनए में है।

बेनेली ने माना सुपरबाइक्‍स के लिये बैंगलूरू है सबसे बड़ा बाजार

ये है वो शानदार बाइक जिसकी सवारी हमने की, इस बाइक का नाम है टीएनटी 600 आई। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक की राइडिंग भी लाजवाब थी।

  • इंजन- 600 सीसी
  • हॉर्सपॉवर- 83.87
  • टॉर्क- 54.6 एनएम
  • गियरबॉक्‍स- 6-स्‍पीड
  • बेनेली ने माना सुपरबाइक्‍स के लिये बैंगलूरू है सबसे बड़ा बाजार

    शिरिष कुलकर्णी ने खुद ही अपने 100वें ग्राहक को नई बेनेली की चाभी सौंपी और इस बेहतरीन पल को और भी यादगार बनाया।

    बेनेली ने माना सुपरबाइक्‍स के लिये बैंगलूरू है सबसे बड़ा बाजार

    आपको बता दें कि, नई बेनेली टीएनटी 600आई की कीमत भारतीय बाजार में 5,24,000 रूपये (एक्‍सशोरूम बैंगलूरू) तय किया गया है। डीएसके मोटरव्‍हील्‍स इन बाइकों का निर्माण अपने पूणे स्थित संयंत्र में करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Italian bike maker Benelli celebrate their 100th motorcycle sold in Bangaluru alone. Benelli claim that, Bangaluru is the biggest market in India for superbikes.
Story first published: Monday, July 6, 2015, 16:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X