बजाज पेश करेगा अवेंजर का दो नया अवतार, क्रूज और स्‍ट्रीट

By Ashwani

देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो भारतीय बाजार में अपनी लोकप्रिय बाइक अवेंजर के दो नये अवतार को पेश करने जा रही है। बजाज ऑटो इस बार अवेंजर को स्‍ट्रीट और क्रूजर लुक दोनों में एक साथ पेश करेगी।

बेहद आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी हुई इस बाइक को देखकर हर कोई हैरान रह जायेगा। आपको बता दें कि इसके पूर्व ये बाइक केवल 220 सीसी की क्षमता के इंजन के साथ उपलब्‍ध थी लेकिन इस बार कंपनी इस बाइक को 150 सीसी की क्षमता के इंजन के साथ बाजार में उतारेगी।

सबसे खास बात ये है कि इस बाइक में कंपनी ने पल्‍सर का इंजन प्रयोग किया है। ये एक सिंगल सिलेंडर युक्‍त 149 सीसी की क्षमता का इंजन होगा। जो कि बाइक को 16.8 हार्स पॉवर की शक्ति प्रदान करेगा।

इसके अलावा कंपनी इस बाइक में 5-स्‍पीड गियरबॉक्‍स का प्रयोग करेगी। हालांकि कंपनी दोनों वैरिएंट को एक ही प्‍लेटफार्म पर तैयार कर रही है, फिलहाल डिजाइन के बारे में बहुत कुछ नही कहा जा सकता है।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार नई बजाज अवेंजर में कंपनी नये एलॉय व्‍हील, एक्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम, एंस्‍ट्रूमेंट कंसोल का प्रयोग किया है, इसके अलावा कंपनी इस बाइक को नये रंगों के साथ बाजार में उतारेगी।

bajaj avenger 150 variants
Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Avenger 150 will be launching soon in India with street & cruise variants. The Avenger 150 is expected to be priced within INR 75,000 in India, making it an affordable option.
Story first published: Saturday, October 24, 2015, 10:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X