आईआरडीए ने दु‍पहिया वाहनों के लिए तीन साल की पॉलिसी को दी इजाजत

By Saroj Malhotra

हर साल मोटरसाइकिल और स्‍कूटर के मालिकों को अपने वाहनों के लिए इंश्‍योरेंस खरीदना पड़ता है। फिलहाल आप अपने वाहनों के लिए केवल एक वर्ष के लिए पॉलिसी खरीद सकते हैं। लेकिन, इंश्‍योरेंस रेगुलटरी एंड डेवलपमेंट अर्थोरिटी ने दुपहिया मालिकों को तीन वर्ष के लिए पॉलिसी देने का फैसला किया है।

भारत में लोगों को अपने वाहनों के लिए थर्ड पार्टी पॉलिसी खरीदनी पड़ती है। अब आईआरडीए दुपहिया वाहनों के मालिकों को तीन वर्ष तक की पॉलिसी चुनने का विकल्‍प भी देने जा रही है। इसमें थर्ड पार्टी लाइबिलिटी कवर भी होगा।

three year cover for two wheelers cleared by irda

न्‍यू इंडिया इंश्‍योरेंस के निदेश जी श्र‍ीनिवासन ने सूत्रों को बताया, "बेशक हम दीर्घावधि के इस प्रोजेक्‍ट को लेकर उत्‍सुक हैं। कई ऐसे दुपहिया मालिक हैं जो पहले वर्ष के बाद अपनी पॉलिसी का नवीनीकरण करवाना भूल जाते हैं। और लंबे समय पर पॉलिसी देने से सड़कों पर अबीमाकृत वाहनों की संख्‍या कम होगी।"

ऐसी ही योजना कारों के लिए लाने पर भी विचार किया जा रहा है। तीन साल की इस पॉलिसी में प्रीमियम की दर भी कम रखी जाएगी। इस नयी योजना से इंश्‍योरेंस कंपनियां और पॉलिसी लेने वाले, दोनों को फायदा होगा।

यह भी पढ़े: टाटा नैनो का होगा पुनर्निर्माण

तीन साल की इस इंश्‍योरेंस योजना के आने के बाद भारत में सड़कों पर बिना इंश्‍योरेंस के चल रहे दुपहिया वाहनों की संख्‍या में कमी आएगी। आईआरडीए ने साफ कर दिया है कि इस प्रीमियम की राशि वार्षिक प्रीमियम से तीन गुना होगी। हालांकि, इन वर्षों के दौरान पॉलिसी में किसी तरह का बदलाव अथवा संपादन नहीं हो पाएगा।

मौजूदा दौर में इंश्‍योरेंस कंपनियां दुपहिया वाहनों के नुकसान के थर्ड पार्टी क्‍लेम का लेखांकन नहीं कर रही हैं। लंबे समय के लिए इंश्‍योरेंस करवाने से कंपनियों को भी फायदा होगा। अधिक वाहन मालिक हर साल इंश्‍योरेंस पॉलिसी का नवीनीकरण करवाने की परेशानी से भी बचना चाहते हैं ऐसे में उनके लिए भी तीन साल की यह पॉलिसी बेहद उपयोगी साबित होगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
A three year cover for two wheelers has been cleared by IRDA. Two Wheeler owners can now opt for third party liability insurance for a period of three year.
Story first published: Tuesday, August 19, 2014, 14:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X