पियाजियो की वेस्‍पा रेंज में फ्यूल इंजेक्शन लांच करने की तैयारी

By Gauri Shankar Sharma

इटालियन उनके बेहतरीन डिजाइन के लिए जाने जाते हैं और पियाजियो उनसे अलग नहीं है। इस ऑटोमोबाइल कंपनी की शुरुआत रिनाल्डो पियाजियो ने 24 जनवरी 1884 को की थी। उनके अनेक सहयोगी प्रोडक्ट जैसे अप्रीलिया, डर्बी, गिलेरा, मोटो ग़ुज़्ज़ी और वेस्‍पा हैं।

पियाजियो ने भारत में अपने अनेक ऑटोमोबाइल ब्रांड लांच किये हैं। फिर भी उनमे सबसे प्रसिद्ध मॉडल वेस्‍पा स्कूटर है। उन्होंने एस्क्लुसिवो को मिलाकर वेस्‍पा एल एक्स, वी एक्स, सिन इंडिया आदि अनेक ब्रांड लांच किये।

यह भी पढ़े: अब महिलाओं को भी हेल्‍मेट पहनने की ज़रूरत है

इटालियन स्कूटर निर्माता कंपनी अपने आगामी मॉडल्स के लिए फ्यूल इंजेक्टेड सिस्टम ला रहे हैं। वैश्विक रूप से वेस्‍पा ने फ्यूल इंजेक्शन मॉडल्स लांच किये हैं और कार्बोरेटर्स का इस्तेमाल बंद किया है। नए फ्यूल इंजेक्टेड इंजन का परफॉरमेंस और कार्यकुशलता दोनों बेहतर हैं।

piaggio to introduce fuel injection to vespa range

वर्तमान में वेस्‍पा भारत में 68,272 से 76,495 की मुंबई एक्स-शोरूम रेट पर स्कूटर उपलब्ध करा रही है। फिर भी फ्यूल इंजेक्टेड मॉडल्स के लिए 4000 तक की वृद्धि संभव है। हम नवंबर 2014 के मध्य तक फ्यूल डिलीवरी सिस्टम की आशा कर सकते हैं।

इटालियन स्कूटर निर्माता लगातार आगे भी 125 सीसी एयर कूल्ड इंजन ऑफर करते रहेंगे। रेट्रो स्टाइल के इस स्कूटर में 10.45 हार्सपावर की क्षमता के साथ 10 एनएम का टार्क है। वेस्‍पा के तीनो स्कूटर्स में समान इंजन क्षमता है और सीवीटी गियरबॉक्स है।

यह भी पढ़े: भारत में पेट्रोल के दाम फिर गिरे

इटालियन स्कूटर निर्माता कंपनी भारतीय बाजार में एक बड़ा स्कूटर लाने पर भी कार्य कर रही है। वेस्‍पा ने अभी इस बारे में नहीं बताया है और इसका इंजन कितनी क्षमता वाला होगा यह भी जानकारी अभी नहीं है। फिर भी हम 150 सीसी के इंजन की आशा कर सकते हैं क्यों कि कंपनी 150 सीसी स्कूटर सेगमेंट के बूम का फायदा उठाने की सोच रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Piaggio will soon introduce fuel injection systems to its Vespa range of scooters in India. Globally Vespa offers fuel injection models and have stopped using carburetors. The new fuel injected engines are expected to improve performance and efficiency of their scooters.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X