महिन्‍द्रा की प्‍यूजो के स्कूटर डिवीज़न को खरीदने की तैयारी

By Gauri Shankar Sharma

महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा भारत की सबसे बड़ी यूटिलिटी व्हीकल निर्माता और विक्रेता कंपनी है जिसके द्वारा ट्रैक्टर्स, ट्रक और दुपहिया वाहन विक्रय किये जाते हैं। इस भारतीय कंपनी की मोटरसाइकिल और स्कूटर्स की विस्तृत रेंज है।

कंपनी अपने आने वाले उत्पादों में कुछ नया लेकर आ रही है। महिन्‍द्रा की इसी साल मोजो मोटरसाइकिल, जी101 स्कूटर और स्कार्पियो का नया मॉडल लाने की योजना है। इस बारें मे ख़बरें आ रही हैं कि भारत की यह अग्रणी ऑटोमोबाइल कंपनी ग्रोथ के अवसर बढ़ाने के लिए फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी से टाई-अप कर सकती है।

mahindra plans to purchase peugeot scooter division

सूत्रों के अनुसार महिन्‍द्रा एंड महिन्‍द्रा ने प्‍यूजो के स्कूटर डिवीज़न को खरीदने की पूरी तयारी कर ली है। इस अधिग्रहण से वैश्विक बाजार में महिन्‍द्रा अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराएगी। इससे कंपनी को अपने आने वाले प्रोडक्ट्स में टेक्नोलॉजी और इनोवेशन शेयर करने में भी मदद मिलेगी।

यह देखने वाली बात होगी कि क्या महिन्‍द्रा इस प्‍यूजो स्कूटर को भारतीय बाजार में उतारेगी? ऐसे कई संकेत हैं जिनसे लगता है कि यह स्कूटर भारतीय बाजार में आएगा फिर भी यह कंपनी के फोर व्हीलर डिपार्टमेंट पर निर्भर है। फ्रेंच ऑटोमोबाइल कंपनी की स्टाइलिश स्कूटर्स की बेहतरीन रेंज है जो कि भारत में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं।

mahindra and peugeot scooter

कुछ समय पहले से ही महिन्‍द्रा एक इंटरनेशनल ब्रांड के अधिग्रहण की कोशिश कर रही है। पिछले दिनों ख़बरें थी कि कंपनी एस्‍टन मार्टिन में अपनी हिस्सेदारी कर रही है। लेकिन अभी कंपनी की कोशिश अपने टू व्हीलर सेगमेंट को मजबूत करने की है और प्‍यूजो इसके लिए एक बेहतरीन विकल्प है।

हमें महिन्‍द्रा और प्‍यूजो दोनों तरफ से इस बात की पुष्टि का इन्तजार करना होगा। हम आशा करते हैं कि इस बारें में जल्द ही आधिकारिक घोषणा की जायेगी। ये देखने वाली बात है कि क्या महिन्‍द्रा, प्‍यूजो स्कूटर डिवीजन का पार्टनर बनेगा या ओनर। हम आपको इस बारे में जल्द ही ताजा जानकारी प्रदान करेंगे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Mahindra has plans to purchase Peugeot’s scooter division. Mahindra and Peugeot will increase their global presence along with sharing of technology and other aspects.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X