पोलारिस ने भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया इंडियन मोटरसाइकिल

By Ashwani

इंडियन मोटरसाइकिल का नाम सुनकर आपके जेहन में आया होगा कि, ये एक देशी मोटरसाइकिल ब्रांड है। लेकिन ऐसा नहीं जनाब, जी हां ये कोई देशी मोटरसाइकिल ब्रांड नहीं बल्कि विलायती सड़कों पर दौड़ने वाली शानदार मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी है। महज इसका नाम इंडियन है लेकिन इसके इसका डीएनए अमेरिकी है।

इंडियन मोटरसाइकिल, अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी है। भारतीय बाजार में इस ब्रांड को उतारे जाने की काफी दिनों से चर्चा चल रही थी। इस बारें में हमने आपको सबसे पहले जानकारी दी थी। इसी क्रम में पोलारिस इं‍डस्‍ट्रीज ने इंडियन मोटरसाइकिल को भारत में लॉन्‍च किया है।

आपको बता दें कि, इंडियन मोटरसाइकिल की नींव सन 1901 में रखी गई थी। तब से लेकर आज तक क्रूज बाइक सेग्‍मेंट में इस कंपनी ने एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों को पेश किया है। जो दुनिया भर की सड़कों पर फर्राटा भर रही हैं।

indian motorcycle launched in india

इंडियन मोटरसाइकिल सबसे पहले अपने चीफ रेंज को भारतीय बाजार में पेश कर रही है। जिसमें इंडियन चीफ क्‍लासिक, इंडियन चीफ विंटेज और इंडियन चीफशेन शामिल हैं। देखने में ये मोटरसाइकिल क्‍लासिक लुक लिये हुये हैं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि तकनीकी में कोई कमी है।

कंपनी ने इन मोटरसाइकिलों में बेहतरीन और आधुनिक तकनीकी का प्रयोग किया है। चीफ रेंज में कंपनी ने 111 थंडर स्‍ट्रोक इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 139 एनएम का टॉर्क प्रदान करती हैं। कंपनी अपनी बाइकों को भारतीय बाजार में सीबीयू (कम्‍पलिटली बिल्‍ट यूनिट) रूट के तहत बेचेगी।

आपको बता दें कि, पोलारिस इंडस्‍ट्रीज ने सन 2013 अगस्‍त महिने में इंडियन मोटरसाइकिल का अधिग्रहण किया था। इस बारें में पोलारिस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक पंकज दूबे ने बताया कि, इंडियन मोटरसाइकिल को भारतीय बाजार में पेश करना हमारे लिये बहुत ही महत्‍वपूर्ण कदम है।

<center><iframe width="100%" height="315" src="//www.youtube.com/embed/n7ba0OvfVK0?rel=0" frameborder="0" allowfullscreen></iframe></center>

Most Read Articles

Hindi
English summary
The iconic motorcycle Indian Motorcycles has finally come to India. The entire Chief range of Motorcycles has been bought by Indian Motorcycles and Polaris.
Story first published: Friday, January 24, 2014, 15:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X