सुजुकी ने हयाते को लखनउ में किया लॉन्‍च

जापान की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपनी शानदार कम्‍यूटर सेग्‍मेंट की बाइक हयाते को नवाबों के शहर लखनउ में पेश किया है। ग्रामीण तथा कस्बाई इलाकों में फैले बाजार में गहरी पैठ बनाने के मकसद से सुजुकी ने 110 सीसी की क्षमता की अपनी नयी मोटरसाइकिल हयाते को बाजार में उतारा है।

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के राष्ट्रीय प्रमुख (आयोजना तथा डीलर डेवलप्‍मेंट) राकेश कुमार ने यहां हयाते के बाजार में पदार्पण अवसर पर संवाददाताओं से बातचीत में उम्मीद जताई कि खासकर आम वर्ग की जरूरतों को ध्यान में रखकर पेश की गयी 112 सीसी का यह वाहन रोजाना लम्बी दूरी तय करने वालों की आवश्यकताएं पूरी करके देश के मोटरसाइकिल बाजार में अच्छी पैठ बनाएगा।

उन्होंने बताया कि कम्पनी ने बालीवुड अभिनेता सलमान खान को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है और वह सुजुकी के विग्यापनों तथा विपणन से जुड़ी गतिविधियों में नजर आएंगे। कुमार ने दावा किया कि हयाते दिखने और प्रदर्शन, दोनों ही लिहाज से शानदार है और यह ग्राहकों की उम्मीदों पर खरी उतरेगी। यह मोटरसाइकिल इसी महीने से बाजार में उपलब्ध होगी।

उन्होंने बताया कि कम्पनी का उद्देश्य ग्रामीण और कस्बाई उपभोक्ताओं तक भी पहुंच बनाना है और उसने देश के कुल मोटरसाइकिल बाजार में से 100-110 सीसी वर्ग की 52 फीसद हिस्सेदारी को ध्यान में रखते हुए पहली बार इस श्रेणी की फोर स्ट्रोक मोटरसाइकिल को बाजार में उतारा है। कुमार ने बताया कि इस समय देश में सुजुकी के 200 डीलर काम कर रहे हैं और इस साल इनकी संख्या को 300 तक बढ़ाने का लक्ष्य है। साथ ही वर्ष 2014 तक डीलरों की संख्या को 600 तक ले जाने का इरादा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 Famous Japanese two wheeler maker Suzuki has launched its popular commuter bike Hayate in Lucknow.
Story first published: Friday, May 18, 2012, 11:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X