वेस्‍पा से जुड़ी इन बातों को जानकर चौंक जायेंगे आप

By अश्‍वनी तिवारी

स्‍कूटरों की दुनिया में वेस्‍पा का एक अलग ही मुकाम है,वेस्‍पा स्‍कूटर दुनिया भर की सड़कों पर शानदार फर्राटा भर चुकी है। वेस्‍पा ने भारतीय बाजार में एक समय एलएमएल के साथ मिलकर अपनी बेहतरीन स्‍कूटर सेलेक्‍ट को पेश किया था। जिसे भारतीय बाजार में बेहद ही सराहा गया था। कुछ दिनों बाद दोनों कंपनियां अलग हो गई और स्‍कूटर बाजार से वेस्‍पा भी दूर हो गया।

लेकिन वेस्‍पा ने भारतीय बाजार में अपनी दूसरी पारी की शुरूआत की है। और इस बार वेस्‍पा ने भारतीय बाजार में पियाजियो के साथ मिलकर अपनी बेहतरीन स्‍कूटर एलएक्‍स125 को पेश किया है। वेस्‍पा दुनिया भर में बेहद ही लोकप्रिय स्‍कूटर ब्रांड है एक जमाने से वेस्‍पा लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। वैसे तो वेस्‍पा का सफर बेहद ही रोमांचक रहा है लेकिन कुछ खास तथ्‍य जिन्‍हें जानकर आप भी रोमांचित हो जायेंगे आज हम उन बातों को आपके सामने लेकर आयें है।

आइये जानतें है वेस्‍पा से जुड़े कुछ रोचक तथ्‍य:

  • वेस्‍पा इटली की वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो का ब्रांड है और यह सन 1946 से दुनिया की सड़कों पर फर्राटा भर रही है।
  • वेस्‍पा को कोराडिनो डी, एस्‍कानियो द्वारा डिजायन किया गया है, जिन्‍होने दृतीय विश्‍व युद्व के दौरान इटली में हेलिकॉप्‍टर को डिजायन किया था।
  • वेस्‍पा के नाम की उत्‍पत्‍ती एक पक्षी ततैया के नाम से हुई है। पियोजियो के हेड एनरिको पियोजियो का मानना था कि वेस्‍पा देखने में एक ततैया की तरह दिखती है इसी वजह से इसका नाम वेस्‍प पड़ा।
  • वेस्‍पा (Vespa) को इटली में (Wasp) के नाम से जाना जाता है जिसका अर्थ ततैया होता है।
  • गौरजियस मॉनेट ने सन 1952 में वेस्‍पा स्‍कूटर से इंग्लिश चैनल को पार किया था।
  • वेस्‍पा की 125 सीसी की क्षमता की स्‍कूटर प्रोटोटाईप ने सन 1951 में दुनिया में सबसे तेज चलने वाली स्‍कूटर का रिकार्ड बनाया। उस समय इस स्‍कूटर को 171 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ाया गया था।
  • सन 1997 में जियोर्जियो बेटीनेली ने वेस्‍पा स्‍कूटर से चिली से तस्‍मानियां तक का सफर किया और 150,000 किलोमीटर की यात्रा उन्‍होने तीन वर्षो में पूरी की। उन्‍होने 254,000 किलोमीटर तक वेस्‍पा स्‍कूटर की सवारी की थी।
  • वेस्‍पा के पहले मॉडल को पेपेरिनो का नाम दिया गया था।
  • वेस्‍पा स्‍कूटरों में एक ऐसा ब्रांड है जिसे अपने समय में फिल्‍मों में सबसे ज्‍यादा दिखाया गया है।
  • जब से वेस्‍पा ने सफर शुरू किया है तब से लेकर आज तक दुनिया भर में वेस्‍पा के लगभग 150 मॉडल पेश किये जा चुके है।
  • वेस्‍पा के डिजायनर को मोटरसाइकिलों से बहुत घृणा थी, उनका मानना था कि मोटरसाइकिलें बेडौल और भारी होती है। साथ ही इन पर आरामदेह सफर की उम्‍मीद नहीं की जा सकती है।
  • वेस्‍पा ने सन 1957 में एक कार का भी निर्माण किया था जिसे वेस्‍पा 400 का नाम दिया गया था। बाद में सन 1961 में कंपनी ने इस कार का उत्‍पादन बंद कर दिया।
  • वेस्‍पा ही एक मात्र स्‍कूटर निर्माता कंपनी है जो "वेस्‍पा वर्ल्‍ड डे" मनाती है। इसे यूरोप में मनाया जाता है और 20 अलग-अलग देशों से आई हुई लगभग हजारों वेस्‍पा स्‍कूटर एक जगह जमा होती है जो कि एकता की एक मिसाल है।
  • वेस्‍पा का अपने नाम से स्‍टैम्‍प टिकट भी है।
Most Read Articles

Hindi
English summary

 The recently launched Vespa LX 125 premium life style scooter has earned attention from all the corners. Here are a few interesting facts you should know about Vespa,
Story first published: Friday, May 11, 2012, 14:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X