पियाजियो ने उतारा वेस्‍पा एलएक्‍स125

भारतीय बाजार में एक बार फिर से अपने सफर की शुरूआत करते हुए प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी वेस्‍पा ने अपने शानदार स्‍कूटर एलएक्‍स 125 को पेश कर दिया है। एक अर्से के बाद वेस्‍पा ने भारतीय बाजार में एक बार फिर से अपने सफर की शुरूआत की है। इस नये स्‍कूटर को कंपनी ने 66,661 रूपये की शुरूआती कीमत के साथ पेश किया है।

वेस्‍पा ने इस नये एलएक्‍स 125 में, बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया है जो इसे अपने सेग्‍मेंट की शानदार स्‍कूटर बनाता है। नई वेस्‍पा एलएक्‍स में कंपनी ने सीटींग को बेहतर बनाने के लिए लंबी सीट का प्रयोग किया है, जो कि सड़क पर चालक को बेहतर बैलेंस प्रदान करता है।

इस स्‍कूटर को देश के कुल 35 शहरों के 50 ऑउटलेट्स में बिक्री के लिए पेश किया गया कंपनी आने वाले समय में अपने आउटलेट्स की संख्‍या में जल्‍द ही इजाफा करने की सोच रही है ताकि कंपनी का नेटवर्क एक बार फिर ज्‍यादा से ज्‍यादा लोगों तक पहुंच सके।

वेस्‍पा ने इस स्‍कूटर में 125 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर प्रयोग किया है। इस स्‍कूटर का दमदार इंजन 10.06 पीएस का पीक पॉवर और 10.6 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। वेस्‍पा एलएक्‍स में 8 लीटर तक की क्षमता का इंधन टैंक दिया गया है। इसके फ्रंट में कंपनी ने कोएल स्‍प्रींग के साथ आर्म सस्‍पेंसन का प्रयोग किया है जो कि खराब सड़क पर भी आपको ज्‍यादा से ज्‍यादा आरामदेह सफर प्रदान करेगा।

देखने में यह स्‍कूटर बेहद ही शानदार क्‍लासिक लुक देती है जैसा कि पहले के रेट्रो समय में स्‍कूटरों का चलन था। बेहद ही स्‍टायलिस लांग सीट, राउंड हेडलाईट, 3-स्‍पोक एलॉय व्‍हील नई वेस्‍पा एलएक्‍स 125 को और भी शानदार बना देता है। वेस्‍पा को भारतीय बाजार प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी पियाजियो ने पर्दापण किया है।

आपको बता दें कि वेस्‍पा दुनिया की पहली स्‍कूटर है जिसमें मोनोक्‍यू का प्रयोग किया गया है, जो कि स्‍कूटर के बॉडी को बेहद ही मजबूत बना देता है। भारतीय बाजार में इस मॉडल को पहली बार बिक्री के लिए उतारा गया है इसके पूर्व बीते दिल्‍ली ऑटो एक्‍सपो में कंपनी ने अपने स्‍कूटरों के रेंज को पेश किया था।

Most Read Articles

Hindi
English summary
After the formal launch of Piaggio's operations in India during the 2012 Delhi Auto Expo, the two wheeler manufacturer has launched its premium lifestyle scooter Vespa 125 LX with a price tag of Rs.66,661 (ex showroom, Maharashtra).
Story first published: Tuesday, June 26, 2012, 13:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X