जल्‍द ही देश में पेश होगी यह सुपरबाइक ब्रांड हसक्‍वॉर्ना

भारतीय दोपहिया बाजार में लगातार बढ़ता ही जा रहा है। आये दिन भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक विदेशी मोटरसाइकिल निर्माता कंपनियां अपने वाहनों को पेश कर रही है। इसी क्रम में एक और बेहतरीन सुपरबाइक निर्माता कंपनी हसक्‍वॉर्ना देश की सड़कों पर अपनी बेहतरीन बाइकों को पेश करने जा रही है।

भारतीय बाजार में हाल ही में अपने दोपहिया वाहनों को पेश करने वाली जर्मनी की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी बीएमडब्‍लू इस सुपरबाइक ब्रांड को भारत में लाने की तैयारी में है। आपको बता दें कि हसक्‍वॉर्ना को बीते वर्ष सन 2007 में बीएमडब्‍लू द्वारा अधिग्रहीत कर लिया गया था।

हसक्‍वॉर्ना सबसे पहले भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्‍पोर्ट बाइक नुडा 900 को पेश करने की योजना बना रही है। आपको बता दें कि इस बाइक में कंपनी ने 800 सीसी की क्षमता का ट्वीन सिलेंडर दमदार इंजन का प्रयोग किया है। जो कि वाहन को 104 बीएचपी की शक्ति प्रदान करता है। भारतीय बाजार में प्रीमियम बाइकों की संख्‍या में भी लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।

भारतीय बाजार में पहले से ही बीएमडब्‍लू, हार्ले डेविडसन, ट्रॉयम्‍प जैसे शानदार सुपर बाइक ब्रांड मौजूद है। जिस प्रकार से देश में एक से बढ़कर एक वाहन निर्माता शिरकत कर रहें है ठीक उसी प्रकार से इस तरह प्रीमियम बाइकों की बिक्री भी जोर पकड़े हुए है। कंपनी इस बाइक को सीबीयू यूनीट के थ्रू बाजार में पेश करेगी तो यह तो तय है कि इसकी कीमत भी काफी ज्‍यादा होगी। लेकिन देश के सुपर स्‍पोर्ट बाइक के शौकीनों को एक और बेहतरीन ब्रांड चुनने का पुरा मौका मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary

 
 German auto giant BMW is planning to introduce new premium motorcycle brand in Indian market. This time company is considering to launch Husqvarna in India.
Story first published: Tuesday, May 29, 2012, 17:55 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X