जल्‍द ही सड़को पर दौडेगी 750 और 1000 सीसी की बुलेट

Royal Enfield- Classic Chrome- 500
दुनिया भर में शानदार क्रूजर बाइक्‍स बनाने के लिए मशहूर भारतीय कंपनी रॉयल इन्फिल्‍ड अपने बुलेट के रेंज में एक और हैवी इंजन क्षमता की बुलेट को जोड़ने वाली है। अभी तक भारतीय बाजार में केवल 350 और 500 सीसी की ही बुलेट मोटरसाइकिल मौजूद थी, लेकिन बहुत जल्‍द ही रॉयल इन्फिल्‍ड 750 और 1000 सीसी की इंजन क्षमता वाली बुलेट को भी बाजार में पेश करने वाली है।

बुलेट के शौकीनो के लिए यह वाकई एक शानदार खबर है। आयशर मोटर्स ने यह घोषणा रॉयल इन्फिल्‍ड क्‍लासिक क्रोम 500 के लांचिग के दौरान की है। रॉयल इन्फिल्‍ड की 300 और 500 सीसी की इंजन क्षमता की बुलेट की भारतीय बाजार में कीमत लगभग 1 से 1.15 लाख रूपये तक है। उम्‍मीद की जा रही है कि रॉयल इन्फिल्‍ड 750 सीसी की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 4 से 6 लाख रूपये तक होगी।

फिलहाल ऑटोमोबाइल बाजार में हैवी सीसी इंजन क्षमता के मामले में डुकाटी, और हार्ले डेविडशन का ही साम्राज्‍य है, लेकिन रॉयल इन्फिल्‍ड भी इस रेंज में अपनी उपस्थिती दर्ज कराने की पुरी कोशिश मे है। कंपनी द्वारा अपनी इस नयी बाइक के फिचर्स के बारें में अभी कोई जानकारी नहीं दी गयी है। प्राप्‍त जानकारी के अनुसार रॉयल इन्फिल्‍ड तमिलनाडु में अपने दूसरे संयत्र को शुरू करने वाली है।

उम्‍मीद की जा रही है कि रॉयल इन्फिल्‍ड अपने नये 750 और 1000 सीसी के मॉडल का उत्‍पादन इसी संयत्र से करे। वैसे भी बुलेट के शौकीनो के लिए कीमत कभी भी मायने नहीं रखती है। कंपनी को पुरी उम्‍मीद है कि नयी रॉयल इन्फिल्‍ड 750 और 1000 भारतीय बाजार में लोगों को जरूर पसंद आयेगी। वैसे भी भारतीय ग्राहकों के बीच हैवी इंजन क्षमता वाली बाइको को दौड़ाने का क्रेज शुरू हो चुका है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield is one motorcycle brand that has had a rich heritage and brand image. The Eicher Motors owned cruise bike manufacturer is now going up the power ladder by developing a 750cc and 1000cc motorcycles.
Story first published: Tuesday, June 26, 2012, 13:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X