बजाज ऑटो का कमाल, 711 करोड़ रूपये का मुनाफा

Bajaj Auto
देश की अग्रणी दुपहिया व तिपहिया वाहन निर्माता कंपी बजाज ऑटो ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है। देश भर में अपने मोटरसाइकिलों और तिपहियों से धूम मचाने वाली कंपनी बजाज ऑटो को इस अप्रैल-जून माह की तिमाही में 711 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ है। कंपनी ने इस बीच अपने मोटरसाइकिलों की रेंज में भी जबरजस्‍त इजाफा किया है।

बजाज ऑटो ने इस साल अप्रैल जून 2011 की पहली तिमाही में 711 करोड़ रूपये का मुनाफा दर्ज किया है। आपकों बता दे कि पिछले साल इसी समय यह मुनाफा महज 590 करोड़ रूपये ही था। इस साल बजाज ऑटो के मुनाफे में 22 प्रतिशत की वृद्वी दर्ज की गयी है। कंपनी की मोटरसाइकिलों ने भारतीय बाजार में जमकर धूम मचाया है।

बजाज पल्‍सर की कई मॉडल बाजारों में उपब्‍ध है जो कि युवाओं को काफी पसंद आ रहे है। आपको बता दे कि इस तिमाही में बजाज ऑटो की कुल आमदनी 4850 करोड़ रूपये रही है। जो कि पिछले साल केवल 3972 करोड़ रूपये ही थी। बजाज ऑटा के वाहनों ने भी रिकार्ड तोड़ बिक्री दर्ज की है। अकेले अप्रैल जून माह में बजाज ऑटो ने कुल 10,92,815 वाहनों की बिक्री की है। वहीं पिछले साल इसी तिमाही में बजाज ऑटो केवल 9,28,336 वाहन ही बेच सकी थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's leading two and three wheeler manufacturer Bajaj Auto have worked well again.Bajaj Auto's made a profit of Rs 711 crore in April-June of 2011. The company's motorcycles are hitting hard in the Indian market.
Story first published: Thursday, July 14, 2011, 15:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X