भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन से होगी आपके खाने की डिलीवरी, जानें क्या है जोमाटो का प्लान

ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) वर्ष 2030 तक अपने सभी फूड डिलिवरी व्हीकल्स को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में बदल देगी। यानी 2030 से पहले ही कंपनी में फूड डिलीवरी और दूसरे कार्यों के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी वाहन इलेक्ट्रिक होंगे। कंपनी के को-फाउंडर दीपेंदर गोयल ने कहा कि दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में कंपनी पहले ही डिलीवरी के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल कर रही है।

भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन से होगी आपके खाने की डिलीवरी, जानें क्या है जोमाटो का प्लान

एक ब्लॉग पोस्ट में जोमैटो के सीईओ दीपेंदर गोयल ने कहा कि कंपनी EV100 ग्लोबल इनिशिएटिव ज्वाइन करेगी, जो वैश्विक स्तर पर कंपनियों को अपने सभी फ्लीट को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स में स्विच करने की मुहिम है। उन्होंने कहा कि इस मुहिम के तहत हमारी 100 प्रतिशत फ्लीट 2030 तक पूरी तरह इलेक्ट्रिक हो जाएगी।

भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन से होगी आपके खाने की डिलीवरी, जानें क्या है जोमाटो का प्लान

दीपेंदर गोयल ने कहा कि हमारे पास इलेक्ट्रिक वाहनों को सोर्स करने के लिए कई पार्टनर हैं। EV100 ग्लोबल इनिशिएटिव का हिस्सा वॉलमार्ट की स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) भी है। Flipkart ने भी वर्ष 2030 तक अपने सभी व्हीकल्स को इलेक्ट्रिक में बदलने की बात कही है।

भविष्य में इलेक्ट्रिक वाहन से होगी आपके खाने की डिलीवरी, जानें क्या है जोमाटो का प्लान

Zomato ने कहा कि ईवी सेक्टर के कई वाहन निर्माताओं से बातचीत चल रही है, ताकि बिना देर किए पायलट प्रोजेक्ट के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों को शुरू करने का मॉडल तैयार किया जा सके। कंपनी फूड डिलिवरी के लिए काफी तेज और अधिक रेंज वाली इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल करेगी। आपको बता दें कि Zomato इसी साल अपना IPO लॉन्च करने वाली है। इसके लिए कंपनी ने SEBI के पास आवेदन दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Zomato to use all electric fleet in food delivery platform by 2030. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, June 5, 2021, 19:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X