क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने खरीदी नई मर्सिडीज सी-क्लास सेडान, पत्नी धनश्री ने ली कार की डिलीवरी

भारतीय क्रिकेट प्लेयर युजवेंद्र चहल को सभी लोग एक बेहतरीन क्रिकेटर के तौर पर जानते हैं। इसके अलावा युजवेंद्र चहल का गाड़ियों से लगाव भी लोगों से छुपा नहीं है। हाल ही में युजवेंद्र चहल ने एक नई मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास सेडान को खरीदा है, जिसकी डिलीवरी उनकी पत्नी धनश्री वर्मा चहल ने ली है।

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने खरीदी नई मर्सिडीज सी-क्लास सेडान, पत्नी धनश्री ने ली कार की डिलीवरी

मर्सिडीज-बेंज सी-क्लास की डिलीवरी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गई हैं, जिसमें देखा जा सकता है कि युजवेंद्र चहल ने कैवनसाइट ब्लू कलर शेड खरीदा है। हालांकि उन्होंने सी-क्लास सेडान का कौन सा वैरिएंट खरीदा है और इसकी कीमत कितनी है, इसकी जानकारी नहीं हो पाई है।

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने खरीदी नई मर्सिडीज सी-क्लास सेडान, पत्नी धनश्री ने ली कार की डिलीवरी

मर्सिडीज की सी-क्लास सेडान, ए-क्लास लिमोसिन और ई-क्लास के बीच में बेची जाती है। सी-क्लास की कीमत 50 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है और 1.41 करोड़ रुपये एक्स-शोरूम तक जाती है। कंपनी ने इस कार को कई वैरिएंट में बाजार में उतारा है।

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने खरीदी नई मर्सिडीज सी-क्लास सेडान, पत्नी धनश्री ने ली कार की डिलीवरी

इस लग्जरी कार को आप रेगुलर सेडान, कैब्रियोलेट, कूपे और 63 एएमजी के तौर पर खरीद सकते हैं। कंपनी ने इस कार को सी 200 और सी 220डी दो वैरिएंट में बेच रही है। जहां सी 200 में 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगाया जाता है, जो 203 बीएचपी की पावर देता है।

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने खरीदी नई मर्सिडीज सी-क्लास सेडान, पत्नी धनश्री ने ली कार की डिलीवरी

वहीं सी 220डी में 2.0-लीटर का डीजल इंजन लगाया जाता है, जो 194 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। दोनों इंजनों की टॉप स्पीड लगभग 240 किमी प्रति घंटा है। जहां डीजल इंजन 6.9 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल कर लेता है, वहीं पेट्रोल इंजन को इस गति पर पहुंचने के लिए 7.7 सेकंड लगते हैं।

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने खरीदी नई मर्सिडीज सी-क्लास सेडान, पत्नी धनश्री ने ली कार की डिलीवरी

वहीं मर्सिडीज सी-क्लास कैब्रियोलेट में भी 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन यह प्रोग्रेसिव वेरिएंट की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली है। यह इंजन अधिकतम 258 बीएचपी की पावर और 370 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क प्रदान करता है। यह कार सिर्फ 6.2 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने खरीदी नई मर्सिडीज सी-क्लास सेडान, पत्नी धनश्री ने ली कार की डिलीवरी

वहीं इसकी अधिकतम रफ्तार 250 किमी प्रति घंटे है। इसके बाद सी43 कूपे में 3.0-लीटर वी6 पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जाता है। यह अधिकतम 390 बीएचपी की पावर की शक्ति पैदा करता है। यह कार 4.7 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने खरीदी नई मर्सिडीज सी-क्लास सेडान, पत्नी धनश्री ने ली कार की डिलीवरी

वहीं लाइनअप में मौजूद टॉप वैरिएंट सी63 एएमजी की बात करें तो इस वैरिएंट में 4.0-लीटर वी8 पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो 476 बीएचपी की पावर प्रदान करता है। यह कार 4 सेकंड में 100 किमी की रफ्तार हासिल कर लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yuzvendra Chahal Buys New Mercedes-Benz C-Class Wife Takes Delivery Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X