युट्यूबर ने सुपरबाइक से किया बैंगलोर से लद्दाख तक का सफर, देखे वीडियो

अक्सर बाइकर्स रोड ट्रिप या एडवेंचर राइड के लिए ऑफ-रोड बाइक को पसंद करते हैं। रोड ट्रिप के लिए इन बाइक्स को इसलिए बेहतर माना जाता है क्योंकि ये बाइक्स सभी तरह की सड़कों पर आसानी से चल सकते हैं। लेकिन अगर आप बाइक से लद्दाख जाने का प्लान बना रहे हैं तो आपके पास एक ऑफ रोडर बाइक जरूर होनी चाहिए। अगर आपके पास ऑफ रोड बाइक नहीं है तो लद्दाक के पथरीले रास्तों में आपको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

युट्यूबर ने सुपरबाइक से किया बैंगलोर से लद्दाख तक का सफर, देखे वीडियो

हाल ही में एक बाइकर ने अपनी सुजुकी हायाबुसा स्पोर्ट्स बाइक से बैंगलोर से लद्दाख का सफर तय किया, जिसका वीडियो उसने अपने यूट्यूब चैनल RB Moto Vlogs पर शेयर किया है। बाइकर का कहना है कि दक्षिण भारत से सुजुकी हायाबुसा से लद्दाख का सफर करने वाला वह पहला बाइकर है।

युट्यूबर ने सुपरबाइक से किया बैंगलोर से लद्दाख तक का सफर, देखे वीडियो

यह बाइकर अपने साथियों के साथ ट्रिप पर निकलता है। उन्हें सहायता देने के लिए एक सपोर्ट एसयूवी भी उनके साथ चलती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बाइकर पथरीले चट्टानों से भरी एक नदी को पार करने की कोशिश कर रहा है। नदी को पार करते समय बाइक का पिछले टायर चट्टानों में फिसलने लगता है और बाइक गिर जाती है। आखिरकार, अन्य राइडर्स की बाइकर अपनी हायाबुसा को काफी मशक्कत के बाद नदी से निकाल लेता है।

बता दें कि हायाबुसा एक स्पोर्ट्स बाइक है और यह ऑफ रोड राइडिंग के लिए नहीं बनाई गई है। हायाबुसा में ऐसे टायर लगाए जाते हैं जो शहर की सड़कों के लिए बने होते हैं। यह बाइक खराब रास्तों में पकड़ खो सकती है इसलिए इसे खराब सड़कों पर चलाना बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

युट्यूबर ने सुपरबाइक से किया बैंगलोर से लद्दाख तक का सफर, देखे वीडियो

भारत में नई सुजुकी हायाबुसा को 16.40 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध किया गया है। नई सुजुकी हायाबुसा पुराने मॉडल के मुकाबले 3 लाख रुपये महंगी है। कंपनी दावा करती है कि नए मॉडल का डिजाइन अधिक एयरोडायनामिक है जो इस बाइक को पहले से अधिक स्टेबिलिटी और रफ्तार प्रदान करता है।

युट्यूबर ने सुपरबाइक से किया बैंगलोर से लद्दाख तक का सफर, देखे वीडियो

बाइक के फ्रंट में स्प्लिट ट्रिपल एलईडी हेडलाइट सेटअप दिया गया है। फ्रंट फेंडर पर रियर व्यू मिरर और बड़ा विंडस्क्रीन दिया गया है। बाइक के साइड पैनल में एयर वेंट दिए गए हैं जिससे इसका लुक अधिक बेहतर हो गया है। बाइक में एनालाॅग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ टीएफटी इनफार्मेशन डिस्प्ले भी दिया गया है। अलग-अलग सड़कों पर चलाने के लिए बाइक में मल्टीपल ड्राइव मोड दिए गए हैं।

युट्यूबर ने सुपरबाइक से किया बैंगलोर से लद्दाख तक का सफर, देखे वीडियो

इंजन की बात करें तो नए हायाबुसा में 4-सिलेंडर, लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो बीएस6/यूरो5 उत्सर्जन मानकों के अनुसार है। नई हायाबुसा का इंजन 188 बीएचपी पॉवर के साथ 150 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक में 6-गियरबॉक्स दिया गया है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 228 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

युट्यूबर ने सुपरबाइक से किया बैंगलोर से लद्दाख तक का सफर, देखे वीडियो

फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एक्सिस आईएमयू आधारित ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, व्हीली कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, हिल होल्ड असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, लॉन्च कंट्रोल व तीन पॉवर मोड दिया गया है। इसमें टू वे किव्कशिफ्टर व कोर्नारिंग एबीएस भी दिया गया है।

युट्यूबर ने सुपरबाइक से किया बैंगलोर से लद्दाख तक का सफर, देखे वीडियो

नई सुजुकी हायाबुसा को ग्लास स्पार्कल ब्लैक/कैंडी बर्न्ट गोल्ड, मेटैलिक मैट स्वार्ड सिल्वर/कैंडी डेरिंग रेड व पर्ल ब्रिलिएंट वाइट/मेटैलिक मैट स्टेलर ब्लू रंग विकल्प में उपलब्ध किया गया है। इस बाइक को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में भारत लाया जा रहा है। नई सुजुकी हायाबुसा बाजार में कावासाकी निंजा एच2 एसएक्स को टक्कर देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Youtuber travels bangalore to ladakh on suzuki hayabusa details
Story first published: Tuesday, September 21, 2021, 20:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X