Youtuber Burns His Mercedes-AMG: यूट्यूबर ने अपनी मर्सिडीज-एएमजी में लगाई आग, जानें क्यों

हाल ही में एक बहुत ही चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक रूसी यूट्यूब व्लॉगर और एक मर्सिडीज एएमजी जीटी 63 एस के मालिक ने जर्मन कार निर्माता के विरोध में एक ऐसा कारनामा किया है, जिसे देख कर आप भी दंग रह जाएंगे।

Youtuber Burns His Mercedes-AMG: यूट्यूबर ने अपनी मर्सिडीज-एएमजी में लगाई आग, जानें क्यों

इस रूसी यूट्यूब व्लॉगर ने अपनी शानदार 4-डोर मर्सिडीज एएमजी जीटी 63 एस कूप स्पोर्ट्स कार को आग के हवाले कर दिया है। मिखाइल लिटविन, जिनके यूट्यूब पर लगभग 5 मिलियन फॉलोवर्स हैं, जो कि मर्सिडीज के एक डीलरशिप में हुए व्यवहार से निराश हो गए थे।

Youtuber Burns His Mercedes-AMG: यूट्यूबर ने अपनी मर्सिडीज-एएमजी में लगाई आग, जानें क्यों

दावा किया जा रहा है कि लिटविन ने अपनी मर्सिडीज-बेंज कार के साथ कई मुद्दों का सामना किया और इसे पांच बार स्थानीय डीलरशिप पर भेजा, लेकिन जाहिर है, डीलर ने इसे मरम्मत करने से इनकार कर दिया। जिसके चलते लिटविन ने अपनी कार को आग के हवाले कर दिया।

Youtuber Burns His Mercedes-AMG: यूट्यूबर ने अपनी मर्सिडीज-एएमजी में लगाई आग, जानें क्यों

आपको बता दें कि अपनी कार को इस तरह आग के हवाले करना कोई मामूली बात नहीं है, खास कर जब आपकी कार की कीमत ऐड ऑन के बिना 7,980,000 रशियन रूबल (लगभग 76.93 लाख रुपये) हो। वीडियो में दिखाया गया है कि जीटी 63 को एक खेत में खड़ा किया गया है।

Youtuber Burns His Mercedes-AMG: यूट्यूबर ने अपनी मर्सिडीज-एएमजी में लगाई आग, जानें क्यों

फिर लिटविन कार के बाहर निकल कर उस पर पेट्रोल डालना शुरू कर देता है। उसके बाद वह दूर से कार की ओर जाने वाले मार्ग में पूरे क्षेत्र में गैसोलीन डालता है। व्लॉगर बची हुई गैसोलीन का उपयोग कुछ सॉसेज को पकाने के लिए करता है।

जिसके बाद जमीन पर डाले गए गैसोलीन को आग लगा देता है, जिसके कुछ ही समय बाद जीटी 63 एस 4-डोर कूपे आग की लपटों में घिर जाती है। यह वीडियो कार निर्माता के विरोध के मुकाबले पब्लिसिटी स्टंट ज्यादा प्रतीत होता है।

Youtuber Burns His Mercedes-AMG: यूट्यूबर ने अपनी मर्सिडीज-एएमजी में लगाई आग, जानें क्यों

बहरहाल, इस यूट्यूब वीडियो को अब तक 10 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और हो सकता है इस वीडियो से यह यूट्यूबर इतनी कमाई कर ले कि इस कार की रिप्लेसमेंट खरीद सकेगा। भारत में मर्सिडीज-बेंज जीटी 63 एस 4 मैटिक+ 4-डोर कूपे 2.4 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर बेची जा रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Youtuber Burn His Mercedes-AMG GT 63 S In A Protest Against Company Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X