चलती कार के बोनट पर चढ़कर ली सेल्फी, पुलिस ने काटा 7,500 रुपये का चालान

देश में सख्त ट्रैफिक कानून के बावजूद कुछ लोग सरेआम ट्रैफिक नियम की धज्जियाँ उड़ाते दिख जाते हैं। वहीं युवाओं के बीच चलती कार में स्टंट करते हुए वीडियो बनाने और सेल्फी लेने के कई मामले सामने आ रहे हैं। हाल ही में उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद से कुछ लड़कों का चलती कार के बोनट पर बैठकर सेल्फी लेने का वीडियो वायरल हुआ है।

चलती कार के बोनट पर चढ़कर ली सेल्फी, पुलिस ने काटा 7,500 रुपये का चालान

वीडियो के वायरल होते ही फिरोजाबाद पुलिस ने कार के मालिक पर कार्रवाई करते हुए 7,500 रुपये का चालान कर दिया है। पुलिस ने कार के बोनट पर चढ़कर सेल्फी लेते हुए दो लड़कों पर भी मोटर वाहन एक्ट और आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।

चलती कार के बोनट पर चढ़कर ली सेल्फी, पुलिस ने काटा 7,500 रुपये का चालान

बता दें कि यह घटना फिरोजाबाद के जिला मुख्यालय की है। पुलिस के अनुसार कार के बोनट पर सेल्फी ले रहे लड़कों और कार चलाने वाले की पहचान कर ली गई है। सभी लड़कों की उम्र 20 वर्ष के करीब है।

अभी कुछ ही दिनों पहले फिरोजाबाद में ही एक युवक पर चलती कार की छत पर चढ़कर पुशअप्स करने के जुर्म में जुर्माना लगाया गया था। इस वीडियो को लड़के ने मोबाइल पर शूट कर सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद यह वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया था।

चलती कार के बोनट पर चढ़कर ली सेल्फी, पुलिस ने काटा 7,500 रुपये का चालान

इस खतरनाक स्टंट वीडियो के वायरल होने पर पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लिया और स्टंट करते हुए लड़के पर कार्रवाई करते हुए 2,500 रुपये का चालान किया था।

चलती कार के बोनट पर चढ़कर ली सेल्फी, पुलिस ने काटा 7,500 रुपये का चालान

पुलिस ने बताया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कार्रवाई करना जरूरी है। वीडियो के सोशल मीडिया में फैलने से अन्य लोगों को स्टंट करने की प्रेरणा मिल सकती है जिसके परिणाम काफी खतरनाक हो सकते हैं।

चलती कार के बोनट पर चढ़कर ली सेल्फी, पुलिस ने काटा 7,500 रुपये का चालान

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की एक रिपोर्ट के अनुसार देश में सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज गति में गाड़ी चलाने को पाया गया है। इसमें रास्ते पर स्टंट करना और अनियंत्रित गति में वाहन चलाना शामिल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Youth takes selfie on running car bonnet Firozabad police issues hefty challan. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 31, 2021, 10:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X