नकली चाबी से चुरा ली घर के बाहर खड़ी बाइक, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

देश भर में लॉकडाउन लागू होने के बाद से चहल-पहल कम हो गयी है और इसका फायदा वाहन चोर लोग उठा रहे हैं। लॉकडाउन के बाद लगातार वाहनों की चोरी बढ़ रही है और रोज नए मामलें सामने आ रहे हैं। हाल ही में अब चेन्नई, तमिल नाडु से सामने आया है।

Youths Stole A Two-wheeler With A Fake Key: नकली चाबी से चुरा ली घर के बाहर खड़ी बाइक, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

बतातें चले कि चेन्नई के अशोक कुमार आमतौर पर अपनी बाइक को घर के बाहर ही पार्क करते हैं लेकिन एक दिन ऐसा करना उन्हें भारी पड़ गया। उन्होंने आम दिनों की तरह ही अपनी बाइक घर के बाहर पार्क की थी लेकिन दूसरे दिन उन्हें पता चला कि उनकी बाइक घर के बाहर नहीं थी।

Youths Stole A Two-wheeler With A Fake Key: नकली चाबी से चुरा ली घर के बाहर खड़ी बाइक, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

इसके बाद उन्होंने नजदीकी पुलिस स्टेशन में बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके पहले उन्होंने अपनी बाइक को कई जगह पर ढूंढा भी लेकिन नहीं मिलने पर उन्होंने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराने का फैसला किया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उस इलाके की सीसीटीवी फूटेज को जांच शुरू की।

Youths Stole A Two-wheeler With A Fake Key: नकली चाबी से चुरा ली घर के बाहर खड़ी बाइक, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

सीसीटीवी फूटेज में तीन युवकों को नकली चाबी से बाइक चुराते हुए देखा जा जा सकता है। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फूटेज की मदद से इन चोरों को ढूँढना शुरू कर दिया है। सामने आये फूटेज में युवकों को रात के वक्त चुपके से बाइक ले जाते हुए देखा जा सकता है।

Youths Stole A Two-wheeler With A Fake Key: नकली चाबी से चुरा ली घर के बाहर खड़ी बाइक, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

सरेआम रात के वक्त ऐसे लोग नए-नए तरीकों से वाहन की चोरी की घटना अंजाम दे रहे हैं। ऐसे चोर नकली चाबी से लेकर लॉक तोड़ने तक सभी तरह के ट्रिक अपना रहे हैं, ऐसे में खासकर लॉकडाउन के समय में अपने वाहनों को सुरक्षित रखना बहुत जरुरी है।

Youths Stole A Two-wheeler With A Fake Key: नकली चाबी से चुरा ली घर के बाहर खड़ी बाइक, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

वाहनों को चोरी से बचाने के उपाय:

1. घर के भीतर या सुरक्षित जगह पर पार्क करें

2. वाहन को पार्क करने के बाद लॉक चेक जरुर करें

3. मुमकिन हो तो वाहन में जीपीएस व अलर्ट सिस्टम लगवा लें

4. वाहनों को सुनसान जगह अपर ना छोड़े

5. किसी भी अनजान व्यक्ति को वाहन की चाबी देने से बचें

6. वाहन को सुरक्षित करने के लिए ढक लें

इसके साथ ही कहीं बाहर जा रहे हैं तो सड़क पर ही पार्क करने की बजाये पेड पार्किंग स्पेस का उपयोग करें ताकि चोरी की संभवनाएं कम हो।

Youths Stole A Two-wheeler With A Fake Key: नकली चाबी से चुरा ली घर के बाहर खड़ी बाइक, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

हाल ही में देश के सबसे बड़े कार चोरी की घटना सामने आई है। लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे ही गिरोह का पर्दाफ़ाश किया है जो कार चोरी किया करते थे। पुलिस का कहना है कि इनसे अब तक कुल 11 करोड़ रुपये के वाहन रिकवर किये जा चुके हैं। पुलिस ने बीते 21 जून को पांच लोगों को गिरफ्तार किया था जिनसे 50 वाहन रिकवर किये गये थे, अब पुलिस ने 62 वाहन और रिकवर किये हैं तथा कुल संख्या 112 हो गयी है।

Youths Stole A Two-wheeler With A Fake Key: नकली चाबी से चुरा ली घर के बाहर खड़ी बाइक, सीसीटीवी में कैद हुई चोरी

लखनऊ पुलिस ने कहा है कि यह अब तक का सबसे बड़ा कार चोरी का खुलासा है, इसके साथ पुलिस ने दावा किया है कि अब तक इस गैंग द्वारा 2000 से अधिक वाहन चोरी कर चुके हैं। चोरी किये गये वाहन की जानकारी छुपाने के लिए यह चोर एक्सीडेंट हुए वाहनों के नंबर प्लेट का इस्तेमाल करते थे।

Source: Puthiyathalaimurai

Most Read Articles

Hindi
English summary
Youths Stole A Two-wheeler With A Fake Key. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X