सड़क न बनने का युवाओं ने किया विरोध, स्कूटी को 8 किलोमीटर कंधे पर उठाकर पहुंचा दिया गांव

सड़क निर्माण के सरकारी आंकड़ें चाहे कुछ भी कहें लेकिन आज भी देश में कई ऐसे इलाके हैं जहां सड़कें नहीं बनी है। ऐसा ही एक इलाका उत्तराखंड में नेपाल से सटे बॉर्डर के एक गांव का है, जहां की सड़कें सोशल मीडिया पर अपना हाल बयां कर रही हैं। दरअसल, उत्तराखंड में क्वीतड़-हल्दू-पंचेश्वर रोड नहीं बनने से नाराज युवाओं ने स्कूटी को कंधों पर उठाकर अपने गांव तक पहुंचाया।

सड़क न बनने का युवाओं ने किया विरोध, स्कूटी को 8 किलोमीटर कंधे पर उठाकर पहुंचा दिया गांव

नाराज युवाओं का कहना है कि मात्र 8 किलोमीटर रोड बनने से उनका इलाका पंचेश्वर से जुड़ जाएगा। ये वीडियो हैरान करने वाला भी है क्योंकि डंडों में स्कूटी बांधकर गांव गांव पहुंचने के लिए ये युवा खतरनाक रास्ते पर चल रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़के एक स्कूटी को एक डंडे के सहारे कंधे में उठाकर चल रहे हैं।

सड़क न बनने का युवाओं ने किया विरोध, स्कूटी को 8 किलोमीटर कंधे पर उठाकर पहुंचा दिया गांव

यह रास्ता किसी पहाड़ी पगडंडी का है जहां एक खड़ी चढ़ाई है। रास्ते कच्चा है इसलिए काफी पत्थर भी देखे जा सकते हैं। ऐसे रास्तों पर पैदल चलना खतरे से खली नहीं होता। इस बात से अंदाजा जा सकता है कि ऐसे रस्ते में 100 किलो वजन की स्कूटी को उठाकर जाना कितना खतरनाक है।

सड़क न बनने का युवाओं ने किया विरोध, स्कूटी को 8 किलोमीटर कंधे पर उठाकर पहुंचा दिया गांव

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अनुसार, अप्रैल और मई में लॉकडाउन के दौरान 1,470 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण किया गया है। एनएचएआई अपनी पूरी क्षमता के साथ सबसे अधिक रफ्तार पर सड़कों का निर्माण कर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार एनएचएआई ने पिछले साल अप्रैल-मई के मुलाबले इस साल समान अवधि में 78 फीसदी ज्यादा सड़कों का निर्माण किया है।

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने बताया कि एनएचएआई ने वित्तीय वर्ष 2020-21 में 4,192 किलोमीटर हाईवे का निर्माण किया, जो अब तक का सबसे अधिक निर्माण है। NHAI अगले वित्त वर्ष (2022-23) में लगभग 50,000 करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाओं को स्वीकृति दे सकती है।

सड़क न बनने का युवाओं ने किया विरोध, स्कूटी को 8 किलोमीटर कंधे पर उठाकर पहुंचा दिया गांव

NHAI ने तोड़े कई रिकॉर्ड

NHAI ने पिछले वित्तीय वर्ष में 37 किलोमीटर प्रतिदिन की औसत से सड़कों का निर्माण किया था। इसके साथ प्राधिकरण में एक दिन में सबसे अधिक सड़क बनाने का रिकॉर्ड भी बनाया। बता दें कि 2014-15 में प्रति दिन 12 किलोमीटर की औसत से सड़कों का निर्माण किया गया था जो इस वक्त बढ़कर 37 किलोमीटर प्रति दिन हो चुका है। नितिन गडकरी के नेतृत्व में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने देश में सड़क नेटवर्क का काफी तेजी से विकास किया है।

सड़क न बनने का युवाओं ने किया विरोध, स्कूटी को 8 किलोमीटर कंधे पर उठाकर पहुंचा दिया गांव

इस साल की शुरुआत में, NHAI ने NH- 52 पर विजयपुर और सोलापुर के बीच 25.54 किलोमीटर सिंगल लेन सड़क को सिर्फ 18 घंटों में पूरा कर एक विश्व रिकॉर्ड भी बनाया। इस रिकॉर्ड को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है।

Image Courtesy: News18 Virals

Most Read Articles

Hindi
English summary
Youth carry scooter on shoulder protest government failure to build roads. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, June 9, 2021, 20:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X