Yoga Trainer Pulls Maruti Alto 800: योग प्रशिक्षक ने मारुति ऑल्टो 800 को खींचा, वीडियो हुआ वायरल

देश के कुछ राज्यों में चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजनीतिक पार्टियां अलग-अलग तरह से चुनाव प्रचार में जुटी हैं। हाल ही में तमिलनाडु से एक चुनाव प्रचार का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक व्यक्ति सर के बल चलते हुए एक मारुति ऑल्टो 800 कार को खींच रहा है। बताया जाता है कि कार को खींच रहा व्यक्ति एक योग प्रशिक्षक है और वह एआईएडीएमके की चुनाव प्रचार रैली में शामिल हुआ था।

Yoga Trainer Pulls Maruti Alto 800: योग प्रशिक्षक ने मारुति ऑल्टो 800 को खींचा, वीडियो हुआ वायरल

लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए उसने अपनी प्रतिभा का इस्तेमाल करते हुए पहले उल्टा चलकर, उसके बाद सर के बल चलकर कार को खींच कर चुनाव प्रचार के साथ लोगों का मनोरंजन भी किया। योग प्रशिक्षक ने कार को एक रस्सी के सहारे अपनी कमर से बांधकर 800 मीटर तक खींचा।

Yoga Trainer Pulls Maruti Alto 800: योग प्रशिक्षक ने मारुति ऑल्टो 800 को खींचा, वीडियो हुआ वायरल

मारुति आल्टो 800 कंपनी की सबसे छोटी कार है। इस कार का कुल वजन 755 किलोग्राम है। योग ट्रेनर ने बताया कि वह लोगों को योग के फायदे बताना चाहते हैं। वे चाहते हैं कि बड़े और बच्चे अपनी दिनचर्या में योग को अपनाएं।

बता दें कि मारुति सुजुकी ऑल्टो अपने लॉन्च के 16वें साल बाद भी लगातार टॉप सेलिंग कार बनी हुई है। यह कार 2004 से ही भारत में पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में सबसे अधिक बिकने वाली कार बनी हुई है। सबसे किफायती और आकर्षक फीचर्स के साथ एक फैमिली कार होने के बदौलत ऑल्टो हर साल बिक्री में अपने प्रतिद्वंदी कारों को पीछे छोड़ रही है।

Yoga Trainer Pulls Maruti Alto 800: योग प्रशिक्षक ने मारुति ऑल्टो 800 को खींचा, वीडियो हुआ वायरल

मारुति ऑल्टो लॉन्च के चार साल बाद 2004 में पहली बार देश की बेस्ट सेलिंग कार बनी थी। 2008 में ऑल्टो के 10 लाख यूनिट को बेचा जा चुका था। इसके ठीक चार साल बाद 2008 में करीब 20 लाख यूनिट बेच लिए गए थे। जबकि 4 साल बाद 2016 तक 30 लाख यूनिट बिक गए थे।

Yoga Trainer Pulls Maruti Alto 800: योग प्रशिक्षक ने मारुति ऑल्टो 800 को खींचा, वीडियो हुआ वायरल

नवंबर 2019 तक ऑल्टो ने 39 लाख यूनिट की बिक्री भी पर कर ली। आज की तारीख में मारुति ऑल्टो की बिक्री 39 लाख यूनिट से अधिक पहुंच चुकी है। यह कार देश की सबसे किफायती कार भी है, इस वजह से इसकी बिक्री सबसे अधिक है।

Yoga Trainer Pulls Maruti Alto 800: योग प्रशिक्षक ने मारुति ऑल्टो 800 को खींचा, वीडियो हुआ वायरल

कंपनी इस कार को किफायती बनाने के अलावा साल दर साल कई नए फीचर्स के साथ पेश कर रही है जिससे कारण ग्राहकों का इस कार पर भरोसा बढ़ता जा रहा है। मारुति आल्टो के लेटेस्ट मॉडल में नए फीचर्स दिए गए है जिसमे नया एयरो एज डिजाइन, एयरबैग, एबीएस, ईबीडी रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर शामिल है।

Yoga Trainer Pulls Maruti Alto 800: योग प्रशिक्षक ने मारुति ऑल्टो 800 को खींचा, वीडियो हुआ वायरल

कंपनी ने पिछले साल ही ऑल्टो के बीएस6 वर्जन को लॉन्च किया है, इसके साथ ही सीएनजी मॉडल को भी उतार दिया है। इस तरह कार को नए फीचर्स के साथ अपग्रेड करने के साथ बाजार में काफी मजबूती से पकड़ बनाए हुए है।

Image Courtesy: ANI News

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yoga trainer pulls Maruti Alto 800 walking upside down. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, March 25, 2021, 10:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X