जानबूझकर रोक रहे थे सरकारी बस का रास्ता, पुलिस ने जब्त की स्कूटर

हाल ही में एक वीडियो सामने आया है जिसे देखा जा सकता है कि कैसे दो युवक जानबूझकर सरकारी बस का रास्ता रोक रहे थे। इसके बाद पुलिस ने इन युवकों की स्कूटर को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही युवकों को आरटीओ में हाजिर होने का नोटिस भी देकर आये है।

Yamaha Scooter Deliberately Block KSRTC Bus: जानबूझकर रोक रहे थे सरकारी बस का रास्ता, पुलिस ने जब्त की स्कूटर

दरअसल यह मामला केरल का है जहाँ मोटर वाहन डिपार्टमेंट ने एक यामाहा स्कूटर को जब्त कर लिया है। जैसा कि वीडियो में देखा जा सकता दो बच्चे एक यामाहा स्कूटर पर चल रहे थे तथा सरकारी बस पीछे होने के बावजूद बहुत धीरे चल रहे थे, इसका बाद एक जगह तो उन्होंने बीच सड़क पर ही स्कूटर रोक दिया।

Yamaha Scooter Deliberately Block KSRTC Bus: जानबूझकर रोक रहे थे सरकारी बस का रास्ता, पुलिस ने जब्त की स्कूटर

यह दोनों ही युवक बिना हेलमेट के चल रहे थे। रुकने के बाद दोनों ने बस ड्राईवर को गालियाँ भी दी है। मोटर वाहन डिपार्टमेंट को इसके ओनर की जानकारी होने पर उन्होंने फोन से कांटेक्ट करने की कोशिश की लेकिन इसमें वह नाकामयाब रहे।

Yamaha Scooter Deliberately Block KSRTC Bus: जानबूझकर रोक रहे थे सरकारी बस का रास्ता, पुलिस ने जब्त की स्कूटर

इसके बाद वह उस घर पर गये जहाँ यह स्कूटर रजिस्टर है लेकिन वहां जाने पर भी उसके घर वालों ने कहा कि वह स्कूटर के साथ बाहर गया है। इसके बाद किसी ने पुलिस को जानकारी दी कि वह स्कूटर घर के पास ही खड़ी है। वहां पहुंचकर पुलिस वालों ने स्कूटर को जब्त कर लिया तथा चालक उन्नीकृष्णन के लाइसेंस को भी जब्त कर लिया।

Yamaha Scooter Deliberately Block KSRTC Bus: जानबूझकर रोक रहे थे सरकारी बस का रास्ता, पुलिस ने जब्त की स्कूटर

इसके साथ ही उन्होंने चालक को नोटिस भेज कर आगे की कार्यवाही के लिए आरटीओ में उपस्थित होने को कहा है। उसके ऊपर कई जुर्म दर्ज किये गये हैं जिनमें खतरनाक ड्राइविंग व बिना हेलमेट ड्राइविंग शामिल है। अधिकारीयों ने कहा है कि उसके ऊपर जल्द ही कार्यवाही की जाएगी।

Yamaha Scooter Deliberately Block KSRTC Bus: जानबूझकर रोक रहे थे सरकारी बस का रास्ता, पुलिस ने जब्त की स्कूटर

हालाँकि उन युवकों ने ऐसा क्यो किया इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है, यह आगे की कार्यवाही में स्पष्ट हो सकती है। बतातें चले कि कुछ ऐसा ही घटना कुछ दिन पहले ही सामने आई थी जिसमें वाहन चलाक पांच किलोमीटर सरकारी बस के सामने धीरे चलता रहा।

Yamaha Scooter Deliberately Block KSRTC Bus: जानबूझकर रोक रहे थे सरकारी बस का रास्ता, पुलिस ने जब्त की स्कूटर

उस व्यक्ति पर 10,500 रुपये का फाइन लगाया गया था, साथ ही उसे कार्यवाही के लिए आरटीओ भी बुलाया गया था। इस तरह से बाइक चलाना बहुत ही खतरनाक साबित हो सकता है। साथ ही बस जैसे भारी वाहन को रुकने में थोड़ा समय भी लगता है, ऐसे में उसके इतने निकट चलना खतरनाक हो सकता है।

इस तरह की घटना पर कार्यवाही के लिए केरल मोटर वाहन डिपार्टमेंट बहुत ही प्रसिध्द है। साथ ही यह डिपार्टमेंट किसी भी तरह की मॉडिफाई वाहनों को भी फाइन लगाने से नहीं छोड़ता है, पिछले कुछ महीनों में ऐसी कई घटनाएँ सामें आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Yamaha Scooter Deliberately Block KSRTC Bus. Read in Hindi.
Story first published: Friday, October 16, 2020, 17:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X