गलत साइड में गाड़ी चलाने पर हुआ 2 दिन का जेल, जानिये क्या है पूरा मामला

वैसे तो भारत की सड़कों पर गलत साइड में गाड़ी चलाते हुए कई लोग दिख जाएंगे और अब तो यह एक सामान्य सीए बात हो गयी है। लेकिन यह एक जुर्म है तथा कई जगहों पर इस नियम का कड़ाई से पालन किया जाता है।

रॉन्ग साइड ड्राइविंग सजा 2 दिन जेल हैदराबाद

गलत साइड में वाहन चलाने पर पुलिस कई बार जुर्माना भी लगाती है लेकिन हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें गलत साइड वाहन चलाने के जुर्म में कोर्ट ने दो दिन जेल में रहने की सजा सुनाई है। यह अपनी तरह का पहला मामला है।

रॉन्ग साइड ड्राइविंग सजा 2 दिन जेल हैदराबाद

यह मामला हैदराबाद का है जहां पर बोवनपल्ली पुलिस व आर्डर विंग ने पिछले हफ्ते इन 6 लोगो को अलग अलग जगह से अलग अलग दिन पकड़ा था। 14वीं स्पेशल एमएम कोर्ट ने इन्हें दो दिन की सजा के साथ साथ 50 रुपयें की जुर्माना भरने का भी आदेश दिया है।

रॉन्ग साइड ड्राइविंग सजा 2 दिन जेल हैदराबाद

इस सजा पर पुलिस कमिश्नर अंजनी कुमार ने कहा कि कोर्ट इस तरह के जुर्म को सख्ती से ले रही है। इस सजा को एक तरह से ऐसा करने वालों को अन्य लोगों के लिए उदाहरण माना जा सकता है। कई बार गलत साइड में वाहन चलाने से शहर में बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है इसलिए पहली बार इसमें जेल की सजा दी गयी है।

रॉन्ग साइड ड्राइविंग सजा 2 दिन जेल हैदराबाद

वैसे आमतौर पर गलत साइड में चलाने वालों पर 1100 रुपयें का जुर्माना लगाया जाता है लेकिन अब शहर में इस तरह के जुर्म पर जेल भी भेजा जा सकता है। इस तरह से नागरिको को भी इसे साधारण गलती नहीं लेने की चेतावनी दी गयी है।

रॉन्ग साइड ड्राइविंग सजा 2 दिन जेल हैदराबाद

टोयोटा यारिस: होंडा सिटी को टक्कर देने आयी यह शानदार कार, अभी करें टेस्ट ड्राइव

एक रिपोर्ट के अनुसार 2019 के पहले छह महीने में 1,05,346 लोगों को गलत साइड में वाहन चलाने के जुर्म में जुर्माना लगाया गया है, पिछले साल के मुकाबले इसमें 115 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है।

रॉन्ग साइड ड्राइविंग सजा 2 दिन जेल हैदराबाद

सड़क पर गलत साइड में वाहन चलाने से ना सिर्फ आप अपनी जान खतरे में डालते है बल्कि दूसरों को भी इसमने झोकते है। भारत में सड़क जाम के सबसे बड़े कारणों में गलत साइड में चलाना भी एक है। पुलिस अब ऐसा करने वाले लोगो पर सख्ती दिखा रही है।

रॉन्ग साइड ड्राइविंग सजा 2 दिन जेल हैदराबाद

हाल ही में लोकसभा में मोटर वाहन (संशोधन) अधिनियम बिल पास हुआ है जिसमें इस तरह के कई सड़क पर होने वाले जुर्म के लिए कड़ी सजा का प्रावधान किया गया है। साथ ही कई जुर्म में 10,000 रुपयें तक जुर्माना लगाने का प्रावधान लाया गया है।

रॉन्ग साइड ड्राइविंग सजा 2 दिन जेल हैदराबाद

ड्राइवस्पार्क के विचार

गलत साइड में वाहन चलाना हमेशा से खतरनाक रहा है तथा इससे सड़क पर कई तरह की समस्याएं भी उत्पन्न होती है। इससे बचने के लिए कई जगह सड़कों पर पंक्चर करने वाले ब्रेकर भी लगाए जाते है। नागरिकों को इस तरह के जुर्म करने से बचना चाहिए।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Six get two-day prison term for riding on wrong side of road in Hyderabad. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 25, 2019, 19:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X