हमर से भी खतरनाक हैं दुनिया की ये 7 बेहतरीन एसयूवी, फीचर्स जान कर होश उड़ जायेंगे

जब कभी बोल्ड और खतरनाक लुक वाले एसयूवी की बात होती है तो हमर का नाम सबसे पहले हमारे जेहन में आता है। ऐसा इसिलए भी है क्योंकि ये दुनिया भर में अपने हंकी और बोल्ड लुक के लिए काफी मशहूर है।

जब कभी बोल्ड और खतरनाक लुक वाले एसयूवी की बात होती है तो हमर का नाम सबसे पहले हमारे जेहन में आता है। ऐसा इसिलए भी है क्योंकि ये दुनिया भर में अपने हंकी और बोल्ड लुक के लिए काफी मशहूर है। लेकिन ऐसा नहीं है कि, ये दुनिया की इकलौती सबसे बोल्ड एसयूवी है, इसके अलावा और भी बेहतरीन एसयूवी दुनिया की सड़कों पर मौजूद हैं जो कई मायनों में हमर को पीछे छोड़ते हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में दुनिया के कुछ उन चुनिंदा एसयूवी से रूबरू करायेंगे जो अपने दमदार लुक के चलते खासी मशहूर हैं। तो आइये देखते हैं उन खतरनाक एसयूवी को -

हमर से भी खतरनाक हैं दुनिया की ये 7 बेहतरीन एसयूवी, फीचर्स जान कर होश उड़ जायेंगे

कांकेस्ट नाईट एक्सयवी:

हमारी इस फेहरिस्त में सबसे पहला नाम Conquest Knight XV का आता है। कनाडा की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी कांकेस्ट ने अपनी इस बेहतरीन एसयूवी को सबसे पहली बार सन 2008 में स्पेसिएलिटी इक्यूपमेंट मार्केट एसोसिएशन (SEMA) में पेश किया था। कंपनी इस एसयूवी का निर्माण कंपनी के टोरंटो स्थित प्लांट में करती है। ये एक हैंड बिल्ट आॅरमर्ड यानी बख्तरबंद एसयूवी है, जिसका निर्माण कंपनी बेहद ही लिमिटेड यूनिट के साथ करती है।

हमर से भी खतरनाक हैं दुनिया की ये 7 बेहतरीन एसयूवी, फीचर्स जान कर होश उड़ जायेंगे

आपको बता दें कि, इस एसयूवी की कीमत 4.2 करोड़ रुपये है। ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध है। कंपनी ने इस एसयूवी में 6.8 लीटर की क्षमता का वी10 इंजन प्रयोग किया है जो कि एसयूवी को 326 बीएचपी की पॉवर और 578 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसके अलावा इसके डीजल वैरिएंट में कंपनी ने 6.7 लीटर की क्षमता का वी8 इंजन प्रयोग किया है जो कि एसयूवी को 300 बीएचपी की पॉवर और 895 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। कंपनी ने इस एसयूवी की बॉडी को बेहद ही मजबूत मेटल से तैयार किया है इसके अलावा इसका हंकी लुक किसी को भी अपना दिवाना बना सकता है। इस एसयूवी का कुल वजन 5.9 टन है।

हमर से भी खतरनाक हैं दुनिया की ये 7 बेहतरीन एसयूवी, फीचर्स जान कर होश उड़ जायेंगे

2. मर्सडीज बेंज जी63 6×6 एएमजी:

जर्मनी की प्रमख वाहन निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज की ये बेहतरीन एसयूवी Mercedes G63 6×6 AMG हमारी इस फेहरिस्त में दूसरे पायदान पर है। इस एसयूवी की सबसे खास बात ये है कि, कंपनी ने इसमें 6 पहियों का इस्तेमाल किया है और ये पूरी तरह सिक्स व्हील ड्राइव (6×6) तकनीकी से लैस है। आपको बता दें कि, इस एसयूवी की कीमत 3.6 करोड़ रुपये है।

हमर से भी खतरनाक हैं दुनिया की ये 7 बेहतरीन एसयूवी, फीचर्स जान कर होश उड़ जायेंगे

कंपनी ने इसमें 5.5 लीटर की क्षमता का दमदार टर्बोचार्ज्ड वी8 एएमजी इंजन प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को 536 बीएचपी की शानदार पॉवर और 760 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसमें कंपनी ने 37 इंच का मजबूत टायर प्रयोग किया है। इसमें दो अलग अलग फ्यूल टैंक शामिल है।

हमर से भी खतरनाक हैं दुनिया की ये 7 बेहतरीन एसयूवी, फीचर्स जान कर होश उड़ जायेंगे

3. पैरामाउंट मेरॉडर:

हमारी इस सूचि में तीसरा बड़ा नाम Paramount Marauder का है। दक्षिण अफ्रीका के पैरामाउंट ग्रूप ने इस एसयूवी का निर्माण किया है। कंपनी ने इस एसयूवी को सबसे पहली बार सन 2007 में इंटरनेशन डिफेंस एक्जीबीशन के समय आबू धाबी में पेश किया था। ये मध्य एशिया का सबसे बड़ा आॅर्म एक्जीबीशन है। पैरामाउंट मेरॉडर एक बख्तरबंद एसयूवी है और ये बी7 लेवल के धमाकों को भी आसानी से झेलने में सक्षम है।

हमर से भी खतरनाक हैं दुनिया की ये 7 बेहतरीन एसयूवी, फीचर्स जान कर होश उड़ जायेंगे

यानी की बम धमाकों का भी इस पर कोई असर नहीं होगा। कंपनी ने इसमें टर्बोचार्ज डीजल इंजन का प्रयोग किया है जो कि एसयूवी को 285 बीएचपी की पॉवर और 970 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इतना ही नहीं इस एसयूवी की बेहतरीन बॉडी को इस तरह से तैयार किया गया है कि आप इसे माइनस 20 डीग्री और अधिकतम 50 डीग्री के तापमान में भी आसानी से ड्राइव कर सकते हैं। इस एसयूवी की कीमत 3.2 करोड़ रुपये है और इसका कुल वजन 13 टन है।

हमर से भी खतरनाक हैं दुनिया की ये 7 बेहतरीन एसयूवी, फीचर्स जान कर होश उड़ जायेंगे

4. कार्लमैन किंग:

कार्लमैन किंग दुनिया की सबसे महंगी एसयूवी में से एक है। कंपनी ने इस एसयूवी को पहली बार बीजिंग आॅटो शो में पेश किया था। Karlmann King को आईएटी ने डिजाइन किया है। इस एसयूवी की कीमत 12 करोड़ रुपये है। उंची कीमत के कारण कंपनी केवल 12 एसयूवी का ही निर्माण कर सकी क्योंकि इसके खरीदारों की संख्या सामान्य तौर पर बेहद कम है।

हमर से भी खतरनाक हैं दुनिया की ये 7 बेहतरीन एसयूवी, फीचर्स जान कर होश उड़ जायेंगे

आपको बता दें कि, कार्लमैन किंग मुख्य रूप से फोर्ड एफ-450 पिकअप के प्लेटफार्म पर तैयार की गई है। कंपनी ने इस एसयूवी में 6.8 लीटर की क्षमता का दमदार वी10 इंजन प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को 362 बीएचपी की पॉवर और 620 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। हालांकि इसके भीतर केवल चार लोगों के बैठने की व्यवस्था है लेकिन इसका केबिन बेहद ही लग्जरी बनाया गया है।

हमर से भी खतरनाक हैं दुनिया की ये 7 बेहतरीन एसयूवी, फीचर्स जान कर होश उड़ जायेंगे

5. कांकेस्ट इवेड:

कांकेस्ट की एक और बेहतरीन एसयूवी Conquest Evade भी दुनिया की दमदार एसयूवी में से एक है। ये कांकेस्ट की पहली ऐसी एसयूवी है जिसे आॅर्मड नहीं बनाया गया है। यानी कि ये बख्तरबंद एसयूवी नहीं है। भारतीय बाजार में इस एसयूवी की कीमत 8.5 करोड़ रुपये है। ये एसयूवी फोर्ड एफ550 के प्लेटफार्म पर तैयार की गई है।

हमर से भी खतरनाक हैं दुनिया की ये 7 बेहतरीन एसयूवी, फीचर्स जान कर होश उड़ जायेंगे

इसके बॉडी में कंपनी ने एल्यूमीनियम और मिड स्टील का प्रयोग किया है। इसमें 4 सीट दिये गये हैं और ये एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी ने फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से भी लैस किया है।

हमर से भी खतरनाक हैं दुनिया की ये 7 बेहतरीन एसयूवी, फीचर्स जान कर होश उड़ जायेंगे

6. रेनाल्ट शेरपा:

फ्रांस की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी रेनाल्ट की बेहतरीन एसयूवी Renault Sherpa का नाम भी दुनिया की दमदार एसयूवी में प्रमुख है। हालांकि इस एसयूवी को सबसे पहले मिलीट्री व्हीकल के तौर पर पेश किया गया था। लेकिन अब रूस, अफ्रीका और मध्य एशिया में इसे सामान्य लोगों के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है।

हमर से भी खतरनाक हैं दुनिया की ये 7 बेहतरीन एसयूवी, फीचर्स जान कर होश उड़ जायेंगे

इसे स्टेशन वेगन और पिक अप फार्मेट पर तैयार किया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी में 4.8 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन प्रयोग किया है जो कि एसयूवी को 215 बीएचपी की पॉवर और 815 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके अलाव इस एसयूवी में 34 इंच का पहिया प्रयोग किया गया है। इस एसयूवी की कीमत 1.8 करोड़ रुपये है।

हमर से भी खतरनाक हैं दुनिया की ये 7 बेहतरीन एसयूवी, फीचर्स जान कर होश उड़ जायेंगे

7. मर्सडीज बेंज यूनिमॉग:

हमारी इस सूचि में सबसे आखिरी नाम जर्मन की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी मर्सडीज बेंज के Mercedes-Benz Unimog का है। दरअसल ये एक जर्मन मेड 7.5 टनका ट्रक है जिसे कस्टमाइज कर के बनाया गया है। कंपनी ने इस एसयूवी में 6.4 लीटर की क्षमता का दमदार डीजल इंजन प्रयोग किया है। जो कि एसयूवी को 320 बीएचपी की पॉवर प्रदान करता है। इसके अलावा इसमें 22 इंच के टॉयर भी शामिल किये गये हैं।

हमर से भी खतरनाक हैं दुनिया की ये 7 बेहतरीन एसयूवी, फीचर्स जान कर होश उड़ जायेंगे

ये एसयूवी पूरी तरह से फोर व्हील ड्राइव सिस्टम से लैस है। इस एसयूवी में रियर व्यू कैमरा, एयर सस्पेंशन, ट्रेलर ब्रेक सिस्टम, एंटी रोल बार, इलेक्ट्रीक विंच जैसे बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया गया है। आपको बता दें कि, ये एसयूवी दुनिया के मशहूर बॉडी बिल्डर और एक्टर अर्नाल्ड श्वार्जनेगर के पास भी है।

हमर से भी खतरनाक हैं दुनिया की ये 7 बेहतरीन एसयूवी, फीचर्स जान कर होश उड़ जायेंगे

उम्मीद है कि आपको हमारा ये लेख पसंद आया होगा। यदि आपको ऐसे ही किसी टॉपिक पर जानकारी चाहिए तो हमारे कमेंट बॉक्स में टाइप करें और हम जल्द ही उस टॉपिक पर एक विस्तृत लेख लेकर आपके समक्ष उपस्थित होंगे। इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें और अपने विचार जरूर दें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Hummers are the biggest and the baddest SUVs you can buy, right? Wrong! Here are some massive SUVs that can make even the Hummer models look puny. Dont forget to check the video at the end!
Story first published: Thursday, July 19, 2018, 16:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X