54 साल पुरानी फरारी की यह कार बिकी 23 करोड़ रुपये में, बनाया यह रिकॉर्ड

भले ही दुनिया में महामारी चल रही हो लेकिन क्लासिक कार मार्केट को देखकर ऐसा नहीं कहा जा सकता है। इस महामारी की वजह से जहां हर चीज ऑनलाइन हो गयी है वहां पुरानी कारों की नीलामी भी ऑनलाइन हो गयी है तथा हाल ही में दुनिया की सबसे महंगी कार ऑनलाइन तरीके से नीलाम की गयी है।

Most Expensive Car To Be Sold In Online Auction: 54 साल पुरानी फरारी की यह कार बिकी 23 करोड़ रुपये में, बनाया यह रिकॉर्ड

1966 फरारी 275 जीटीबी लॉन्ग नोज को हाल ही में ऑनलाइन तरीके से 3.08 मिलियन डॉलर (करीब 23.04 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया है। इस कार ने नीलामी में 2003 फरारी एंजो को पीछे छोड़ दिया है, इस कार को 2.64 मिलियन डॉलर (करीब 19.75 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया था।

Most Expensive Car To Be Sold In Online Auction: 54 साल पुरानी फरारी की यह कार बिकी 23 करोड़ रुपये में, बनाया यह रिकॉर्ड

द गूडिंग एंड कंपनी ने पिछले हफ्ते यह नीलामी आयोजित की थी। इस कार ने तीन महीने पहले नीलाम की गयी एंजो की कीमत को आसानी से पार कर लिया। यह नए रिकॉर्ड वाले नीलामी की कीमत 2.75 मिलियन डॉलर से लेकर 3.25 मिलियन डॉलर के रेंज में आती है, जिसका कंपनी ने नीलामी के पहले ही अनुमान लगाया था।

Most Expensive Car To Be Sold In Online Auction: 54 साल पुरानी फरारी की यह कार बिकी 23 करोड़ रुपये में, बनाया यह रिकॉर्ड

लेकिन इस कार की कीमत इतनी अधिक क्यों गयी? उसका कारण यह है कि इस फरारी कार को पिछले पांच दशक से बेदाग रखा गया है, इसके लेदर इंटीरियर को भी वैसा ही रखा गया है तथा यह फाइनल टू कैम 275 जीटीबी में से एक है।

Most Expensive Car To Be Sold In Online Auction: 54 साल पुरानी फरारी की यह कार बिकी 23 करोड़ रुपये में, बनाया यह रिकॉर्ड

इसके साथ ही यह उन 40 में से एक उदाहरण में से हैं जिनमें फैक्ट्री में लगाया हुआ बेहतर टार्क ट्यूब डाउनशिफ्ट तथा वैकल्पिक छह-कार्बोरेटर इनटेक दिया गया है। जिस वजह से यह कार दुनिया की सबसे बेहतरीन कार में से एक बन जाती है।

Most Expensive Car To Be Sold In Online Auction: 54 साल पुरानी फरारी की यह कार बिकी 23 करोड़ रुपये में, बनाया यह रिकॉर्ड

द गूडिंग एंड कंपनी के सीईओ ने कहा कि चाहे महामारी हो या ना हो, यह एक खास कार है। उन्होंने इस कार को वायरस प्रूफ बताया क्योकि यह बेहतरीन 275 है। उन्होंने कहा कि "दरअसल यह एक ओरिजिनल कार ही है जिसमें ओरिजिनल इंटीरियर, ओरिजिनल पेंट व लॉन्ग टर्म ओनरशिप है।"

Most Expensive Car To Be Sold In Online Auction: 54 साल पुरानी फरारी की यह कार बिकी 23 करोड़ रुपये में, बनाया यह रिकॉर्ड

फरारी दुनिया भर में अपनी इतज रफ्तार वाली शानदार कार बनाने की लिए जानी जाती है, साथ ही कंपनी की कार सालों साल चलती है। जिस वजह से यह पांच दशक कार भी शानदार लगती है तथा एक क्लासिक कार को नए तरीके से परिभाषित करती है।

Most Expensive Car To Be Sold In Online Auction: 54 साल पुरानी फरारी की यह कार बिकी 23 करोड़ रुपये में, बनाया यह रिकॉर्ड

द गूडिंग एंड कंपनी कई क्लासिक कारों की नीलामी करती है तथा महामारी के समय में भी लोग ऐसी महंगी कारें खरीदने से नहीं हिचक रहे हैं। ऐसे में यह कार कलेक्टर्स को भी एक सकारत्मक संदेश जाता है कि क्लासिक कार बाजार में कोई नरमी नही आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Most Expensive Car To Be Sold In Online Auction. Read in Hindi.
Story first published: Friday, August 14, 2020, 13:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X