हिमाचल में खुला विश्व का सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, 3,720 मीटर की ऊंचाई पर है स्थित

हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के काजा में विश्व का सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन शुरू किया गया है। पुणे आधारित स्टार्टअप कंपनी goEgoNetwork ने गुरुवार को इस इलाके में दो चार्जिंग स्टेशनों का उद्घाटन किया। इस चार्जिंग स्टेशन में दोपहिया और चारपहिया इलेक्ट्रिक वाहनों को चार्ज करने की सुविधा मिलेगी।

हिमाचल में खुला विश्व का सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, 3,720 मीटर की ऊंचाई पर है स्थित

यह ईवी चार्जिंग स्टेशन 3,720 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है, जो देश में सबसे ऊंचा है, क्योंकि काजा लेह से अधिक ऊंचाई पर स्थित है। यहां सर्दियों में तापमान शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर जाता है। साल में लगभग चार महीने भारी बर्फबारी के कारण काजा का संपर्क दुनिया से कट जाता है।

हिमाचल में खुला विश्व का सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, 3,720 मीटर की ऊंचाई पर है स्थित

चार्जिंग स्टेशन लगाने वाली कंपनी goEgoNetwork का कहना है कि चार्जिंग स्टेशन स्थापित होने से काफी फायदा होगा और पर्यावरण को स्वच्छ बनाने में सहायक होगा। यहां चार्जिंग स्टेशन के लगने से इलेक्ट्रिक वाहनों का इस्तेमाल बढ़ेगा जिससे प्रदूषण में भी कमी आएगी।

हिमाचल में खुला विश्व का सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, 3,720 मीटर की ऊंचाई पर है स्थित

कंपनी ने यहां पर दो इलेक्ट्रिक स्कूटी ट्रायल के लिए भी भेजी हैं। कंपनी के ब्रांड हेड वर्द मौर्य ने बताया कि टीम के दो सदस्य मनाली से काजा इलेक्ट्रिक स्कूटी पर आए हैं। इस दौरान तीन बार स्कूटी को चार्ज क्या गया। अगर यहां पर स्टेशन का ट्रायल सफल रहा तो अन्य स्टेशन भी स्थापित किए जा सकते हैं।

हिमाचल में खुला विश्व का सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, 3,720 मीटर की ऊंचाई पर है स्थित

कंपनी की मार्केट कम्युनिकेशन हेड मानवी ने कहा कि हम देश भर में मेक इन इंडिया के तहत चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक साधारण इलेक्ट्रिक स्कूटर को पूरी तरह चार्ज होने में चार से पांच घंटे लगते हैं। मैदानी क्षेत्रों में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज पर 95 किलोमीटर चलती है। वहीं काजा जैसे क्षेत्र में 70 से 75 किलोमीटर एक बार चार्जिंग में चल सकती है।

हिमाचल में खुला विश्व का सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, 3,720 मीटर की ऊंचाई पर है स्थित

इलेक्ट्रिक वाहनों पर रजिस्ट्रेशन शुल्क हुआ माफ

केंद्र सरकार ने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री को बढ़ावा देने के लिए बैटरी से चलने वाले सभी इलेक्ट्रिक वाहनों को रजिस्ट्रेशन और रिन्यूअल शुल्क से मुक्त कर दिया गया है। इस फैसले के बाद अब इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वाले ग्राहक रजिस्ट्रेशन शुल्क की बचत कर सकते हैं। बता दें कि केंद्र सरकार के साथ कई राज्य सरकारें भी अपनी इलेक्ट्रिक वाहन नीतियों के तहत बैटरी से चलने वाले वाहनों के रोड टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क में छूट दे रही हैं।

हिमाचल में खुला विश्व का सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, 3,720 मीटर की ऊंचाई पर है स्थित

केंद्र सरकार की तरफ से यह फैसला तब आया है जब देश भर में ईंधन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हो रही है। सरकार ईंधन की बढ़ती कीमतों के बीच वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए अधिक लोगों को इलेक्ट्रिक वाहनों पर स्विच करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

हिमाचल में खुला विश्व का सबसे ऊंचा इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन, 3,720 मीटर की ऊंचाई पर है स्थित

इसके अलावा इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं को प्रोत्साहित करने के लिए बैटरी से चलने वाले सभी वाहनों पर जीएसटी दर (GST Rate) को 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। इसके अलावा कई राज्य सरकारें भी सब्सिडी और छूट देकर इलेक्ट्रिक वाहनों के उतपादन और बिक्री को प्रोत्साहित कर रही हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Worlds highest electric vehicle charging station inaugurated in himachal pradesh
Story first published: Friday, September 24, 2021, 10:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X