दुनिया भर के नेताओं के बीच लोकप्रिय है यह कारें, बीएमडब्ल्यू से लेकर रेंज रोवर तक है शामिल

किसी भी देश का प्रमुख होने की वजह से नेताओं को बहुत यात्रा करनी पड़ती है और ऐसे में वह अपने सफर के लिए सबसे सुरक्षित व आरामदेह कार का चुनाव करते हैं। आज हम आपके लिए दुनिया भर के नेताओं की पसंदीदा कारों की लिस्ट लेकर आये हैं जिसमें वह आमतौर पर सफर करते हैं। इसमें बीएमडब्ल्यू से लेकर रेंज रोवर तक के मॉडल्स शामिल है।

नेताओं की पसंदीदा कार

नेताओं की पसंदीदा कार

बीएमडब्ल्यू 7 सीरिज

बीएमडब्ल्यू अपने लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है और इसकी 7 सीरिज मॉडल इसका शानदार उदाहरण है। कंपनी ने 7 सीरिज मॉडल को 1977 में लाया था और तब से इसकी पांच जनरेशन लायी जा चुकी है। दुनिया भर के नेताओं के बीच 7 सीरिज मॉडल सबसे लोकप्रिय है। स्टडी की गयी 299 में से 17 लोगों ने इसको पसंद किया है और ऐसे लोगों में बेल्जियम के किंग फिलिप व न्यूजीलैंड की प्रधान मंत्री जेसिन्दा अर्देन शामिल है।

राष्ट्रपतियों की पसंदीदा कार कंपनी

राष्ट्रपतियों की पसंदीदा कार कंपनी

किसी भी राष्ट्र के प्रमुख व्यक्ति की कार का चुनाव करते समय उसकी सेफ्टी का सबसे अधिक ध्यान रखा जाता है और कई बार कई मॉडिफिकेशन के साथ इन कारों को तैयार करवाया जाता है। इस स्टडी के दौरान पता चला कि 142 में से 40 राष्ट्र प्रमुख मर्सिडीज बेंज कंपनी की कार का उपयोग करते है। इसमें भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से लेकर जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक-वाल्टर स्टेमियर शामिल है।

दुनिया भर के नेताओं को बीच लोकप्रिय है यह कारें, बीएमडब्ल्यू से लेकर रेंज रोवर तक है शामिल

इसके बाद 18 राष्ट्र प्रमुख टोयोटा कंपनी की कारों का उपयोग करते है। तीसरे नंबर पर 8 कारों के साथ बीएमडब्ल्यू कंपनी रही है जो कि अपनी लग्जरी कारों के लिए जानी जाती है। इसके बाद 7 कारों के साथ शेवरले व रेंज रोवर रही है, यह कंपनियां भी बड़ी एसयूवी के लिए जानी जाती है और बहुत से महत्वपूर्ण व्यक्ति इन कंपनी के कारों का उपयोग करते हैं।

प्रधान मंत्रियों की पसंदीदा कार कंपनी

प्रधान मंत्रियों की पसंदीदा कार कंपनी

दुनिया भर के कई देशों में प्रधान मंत्री सर्वोच्च होता है और ऐसे में उनकी सेफ्टी सबसे जरूरी होती है। राष्ट्रपतियों की तरह ही दुनिया के अधिकतर प्रधान मंत्री मर्सिडीज बेंज कंपनी की कारों को ही पसंद करते हैं। दुनिया के 69 प्रधान मंत्री में से 15 मर्सिडीज बेंज के कारों का उपयोग करते हैं। जैसे कि हमनें पहले ही बताया यह अपने मॉडिफिकेशन विकल्प की वजह से भी खूब पसंद की जाती है।

दुनिया भर के नेताओं को बीच लोकप्रिय है यह कारें, बीएमडब्ल्यू से लेकर रेंज रोवर तक है शामिल

इसके बाद 11 प्रधान मंत्री टोयोटा कंपनी की कारों का उपयोग करते हैं। तीसरे नंबर पर 9 कारों के साथ बीएमडब्ल्यू कंपनी रही है। इसके बाद 6 कारों के साथ ऑडी व 3 कारों के साथ रेंज रोवर रही है, यह कंपनियां भी बड़ी एसयूवी के लिए जानी जाती है। भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी वर्तमान में रेंज रोवर मॉडल का ही उपयोग करते हैं।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

मर्सिडीज बेंज व बीएमडब्ल्यू दुनिया की सबसे लग्जरी व लोकप्रिय कार निर्माता कंपनियां है जिस वजह से अधिकतर नेता व अन्य प्रमुख पद पर रहने वाली व्यक्ति इन कम्पनियों की कार का उपयोग करते हैं। भारत के राष्ट्र पति व प्रधान मंत्री के पास भी मर्सिडीज व रेंज रोवर की खास कारें है।

सोर्स:billplant

Most Read Articles

Hindi
English summary
World leaders favourite cars pm modi range rover details
Story first published: Tuesday, October 18, 2022, 10:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X