5 मार्च से शुरू होने वाले Women's Rally में फिर देखने को मिलेगी महिला मुद्दों की झलक

Women's Rally To The Valley की तीसरा संस्करण 5 मार्च से शुरू होने जा रहा है।

By Deepakkumar

Women's Rally To The Valley के तीसरे संस्करण की शुरूआत महिला दिवस से पहले 5 मार्च को शुरू होने जा रही है। इस रैली के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा से जुड़े कई मैसेज दिए जाएंगे। इस कार्यक्रम के आयोजनकर्ता का नाम वेस्टर्न इंडिया ऑटोमोबाइल एसोशिएशन है।

5 मार्च से शुरू होने वाले Women's Rally में एक बार फिर देखने को मिलेगी महिला मुद्दों की झलक

आपको बता दें कि WIAA की ओर से आयोजित करवाए जा रहे इस कार्यक्रम में जेके टायर और अम्बे वैली सिटी पार्टनर होंगे। उम्मीद किया जा रहा है इस वर्ष के आयोजन में करीब 1000 से लेकर 800 तक भाग ले सकती है। इस कार रैली की शुरूआत 7:00 बजे होटल सहारा स्टार से शुरू होगा और यह शहर के प्रसिद्ध स्थलों से होते हुए अपनी यात्रा तय करेगा।

5 मार्च से शुरू होने वाले Women's Rally में एक बार फिर देखने को मिलेगी महिला मुद्दों की झलक

आपको बता दें कि इस दौरान महिलाओं के उत्साहवर्धन के लिए शहर के प्रमुख चौराहों पर मशहूर हस्तियों का दल मौजूद होगा। इसके अलावा महिलाओं की रैली को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए स्वयंसेवकों का दल भी मौजूद होगा।

5 मार्च से शुरू होने वाले Women's Rally में एक बार फिर देखने को मिलेगी महिला मुद्दों की झलक

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी प्रतिभागियों के लिए लंच और मनोरंजन की सुविधा होगी। जहां मुम्बई वापस जाते वक्त इवेंट का एक भाग खत्म हो जाएगा। इस पार्टी में डीजे लाइव की भी व्यवस्था होगी।

5 मार्च से शुरू होने वाले Women's Rally में एक बार फिर देखने को मिलेगी महिला मुद्दों की झलक

बता दें कि पिछले साल भी करीब 1000 महिलाएं इस इवेंट की गवाह बनी थी, जिसमें 240 कारों को सामिल किया गया था। ठीक उसी तरह इस वर्ष भी सभी महिलाओं ड्राइवरों को इस जागरूकता अभियान में शामिल होने की अपील की गई है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #off beat
English summary
The Women’s Rally To The Valley third edition is start on 5 March 2017, and here are all the details.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X