Just In
- 14 hrs ago
2021 Tata Safari Unveiled: नई टाटा सफारी को भारत में किया गया पेश, जानें फीचर्स, इंजन, वैरिएंट की जानकारी
- 24 hrs ago
सर पर बाइक उठाए मजदूर का वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने दी प्रतिक्रिया
- 1 day ago
5 Most Affordable Bikes In India: ये हैं भारत में बिकने वाली 5 सबसे सस्ती बाइक्स, जानें कितनी है कीमत
- 1 day ago
Green Tax On Old Vehicles: पुराने वाहनों पर अब लगेगा ग्रीन टैक्स, स्क्रैपेज पॉलिसी को मिली मंजूरी
Don't Miss!
- News
Delhi NCR Traffic Alert: दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले लें वैकल्पिक मार्ग, इन मार्ग पर जाने से बचें
- Finance
Sensex में गिरावट, 217 अंक गिरकर खुला
- Sports
राशिद खान का ऑलराउंड खेल, अफगानिस्तान ने 3-0 से किया आयरलैंड का सूपड़ा साफ
- Movies
26 जनवरी पर शिल्पा शेट्टी ने मनाया 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने पर जमकर TROLL
- Lifestyle
डे आउटिंग के लिए एकदम परफेक्ट है कीर्ति का यह डेनिम लुक
- Education
Republic Day 2021 Speech: 72वें गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद का भाषण
- Technology
OnePlus Nord का प्री-ऑर्डर अमेज़न पर 15 जून से होगी शुरू; इसको खरीदने वाले पहले बने
- Travel
ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का संगम : पठानकोट
सुपरकारों की मालकिन हैं ये भारतीय महिलाएं, जानिए इनके शानदार कारों के बारे में
अंतर्राष्ट्रीय बाजार के सुपरकारों का चलन अब भारत में भी देखा जा रहा है। भारत में पिछले कुछ दशकों से सुपरकार खरीदने वालों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है।

हालांकि, भारत में सुपरकारों को अभी भी पुरुषों के स्टेटस से जोड़ कर देखा जाता है, लेकिन देश में ऐसी कई महिलाएं भी हैं जो इन सुपर कारों की मालकिन हैं। आइए जानते हैं ऐसी ही कुछ महिलाओं और उनके सुपरकारों के बारे में।

सुमन मेहता- लेम्बोर्गिनी हुराकैन
बीजेपी एमएलए की पत्नी सुमन मेहता उस समय खबरों में आई थी जब उनकी नई लेम्बोर्गिनी सड़क पर एक ऑटो रिक्शा से क्रैश हो गई थी। यह कार सुमन को उनके पति ने जन्मदिन पर गिफ्ट की थी। इस कार को अरानिसो बोरेलिस नाम के पेंट स्कीम में रंगा गया है। कार का रंग उनके पति से सम्बंधित राजनैतिक पार्टी का प्रतिक भी है।

शिल्पा शेट्टी- बीएमडब्ल्यू आई8
फिलहाल शिल्पा शेट्टी अभी बॉलीवुड की गलियों से दूर हैं लेकिन उनका जलवा अभी भी बरकरार है। शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में से एक हैं। शिल्पा के पास कई अन्य लग्जरी कारों के अलावा, बीएमडब्ल्यू आई8 हाइब्रिड स्पोर्ट्सकार भी है।

शिल्पा शेट्टी ब्रिटिश बिजनेसमैन राज कुंद्रा की पत्नी हैं। बीएमडब्ल्यू आई8 एक हाइब्रिड कार है जो पेट्रोल और बैटरी, दोनों पर चल सकती है। इस कार में 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 228 बीएचपी की पॉवर के साथ 320 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। इस कार की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रतिघंटा है और 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार सिर्फ 4.4 सेकेंड में पकड़ लेती है।

हर्द कौर- फेरारी 458 इटालिया
हिप-हॉप आर्टिस्ट और गायक हर्द कौर, उन गिनी चुनी भारतीय महिलाओं में से हैं जिनके पास फेरारी 458 इटालिया स्पोर्ट्स कार है। उन्होंने यह कार पुरानी कारों को बेचने वाले शॉप 'बिग बॉयज टॉयज' से खरीदी है।

फेरारी इटालिया एक दमदार स्पोर्ट्स कार है जिसमे 4.5-लीटर वी8 इंजन दिया गया है जो 562 बीएचपी की पॉवर और 540 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है। यह कार 7-स्पीड आटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। इसकी टॉप स्पीड 340 किलोमीटर प्रतिघंटा है, वहीं 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार सिर्फ 3.4 सेकेंड में पकड़ लेती है।

मल्लिका शेरावत- लेम्बोर्गिनी अवेंटाडॉर एसवी
मल्लिका शेरावत, इस सूची में सबसे महंगी और सबसे शक्तिशाली कार लेम्बोर्गिनी अवेंटाडॉर एसवी की मालकिन हैं। इस कार की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपये हैं। कार में 6.5-लीटर वी12 इंजन दिया गया है, जो 740 बीएचपी की पॉवर और 690 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है।

कार में 7-स्पीड सेमी-ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। महज 2.8 सेकेंड में यह कार 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी अधिकतम रफ्तार 350 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

स्वाति बग्गा- फेरारी कैलिफोर्निया टी
स्वाति बग्गा दिल्ली की रहने वाली एक बिजनेसमैन और उद्यमी हैं। उन्हें बचपन से ही कारों के बारे में जानने का शौक था। उन्होंने प्रोफेशनल कार ड्राइविंग ट्रेनिंग ली है और वह एफ1/एफ3 सर्टिफाइड रेसर हैं। स्वाति ने कई कार रेसिंग चैंपियनशिप भी जीतीं हैं। उनके पास फेरारी की कारों का कलेक्शन है जिसमे कंपनी की पॉपुलर एफ430 स्पाइडर, 485 इटालिया और कैलिफोर्निया टी शामिल हैं। उनके पास बीएमडब्ल्यू जेड 4 और जगुआर एफ-टाइप वी6एस जैसे शानदार कारों का भी कलेक्शन है।

कैलिफोर्निया टी, एक स्टाइलिश कनवर्टिबल कार है जो अब बिक्री में नहीं है। इसमें 3.9-लीटर ट्विन-टर्बो वी8 इंजन है जो 553 बीएचपी की पॉवर और 755 एनएम का टार्क उत्पन्न करता है। कैलिफ़ोर्निया टी केवल 3.6 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।

शीतल दुग्गर- लेम्बोर्गिनी हुराकैन
आपको बता दें की कोलकाता की शीतल दुग्गर 40 वर्ष की हैं और तीन बच्चों की मां हैं। वह बिजनेसमैन विनोद दुग्गर की पत्नी हैं। शीतल भारत की पहली महिला हैं जिन्होंने लम्बोर्गिनी हुराकैन खरीदी है। वह सुनहरे रंग की ओरो एलियोस वैरिएंट की हुराकैन की मालकिन हैं।

इस कार की कीमत 3.43 करोड़ रुपयें है और इसकी टॉप स्पीड 325 किलोमीटर प्रतिघंटा है। यह केवल 3.25 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

भारत में फिलहाल सुपरकारों का चलन बढ़ता जा रहा है। कभी मर्दों के स्टेटस सिंबल रहे सुपरकार अब भारतीय महिलाओं की भी पहचान बनते जा रहे हैं।