महिला ने कार से नदी में फेंका कचरा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने लिया एक्शन

पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति देश के सभी प्रदेशों की सरकार जागरूक है। जिसके चलते पिछले कई सालों से स्वच्छ भारत अभियान भी चल रहा है। लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग नदियों में कूड़ा-कचरा फेंकने से बाज नहीं आते।

महिला ने कार से नदी में फेंका कचरा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने लिया एक्शन

ऐसा ही एक मामला कर्नाटक के मंगलुरु में देखने को मिला। जहां दो महिला अपनी लाल हुंडई वर्ना कार से उतरती हैं और नदी में प्लास्टिक के बैग फेंक देती है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इन महिलाओं पर कई धाराओं में मामले दर्ज कर कार्रवाई की है।

महिला ने कार से नदी में फेंका कचरा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने लिया एक्शन

पुलिस ने शेयर किया वीडियो

मंगलुरु पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने इस घटना का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। पुलिस आयुक्त के अनुसार आरोपी महिलाओं ने नेथ्रावथी नदी में कचरा फेंका था। जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लोगों को ऐसी हरकत न करने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील की है। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि महिलाओं के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, 270 और आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

महिला ने कार से नदी में फेंका कचरा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने लिया एक्शन

महिला ने फेंका कचरा

वीडियो में देखा जा सकता है कि पूल के दोनों ओर ऊंची फेंसिंग लगाई गई है ताकि कोई कचरा न फेंक सके। एक लाल रंग की हुंडई वरना कार पूल में रुकी हुए है। उक्त महिला उस कार से निकलती है और फेंसिंग के ऊपर से कचरे को नदी में फेंक देती है। उस कार के पीछे एक दूसरी कार में बैठा एक व्यक्ति इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड कर लेता है।

महिला ने कार से नदी में फेंका कचरा, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने लिया एक्शन

ट्वीट पर आये ये रिएक्शन

पुलिस आयुक्त के ट्वीट कर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शनिवार तक आयुक्त शशि कुमार के ट्वीट पर 65 से ज्यादा रिएक्शन आ चुके हैं। जिसमें से कई यूजर्स ने उक्त महिलाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं कुछ ट्विटर यूजर्स ने पुलिस से आग्रह किया है कि प्रदूषण के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाए। जिससे लोगों को नदियों के प्रति अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो सके।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Woman dumped garbage in Mangaluru river from car police files cases twitter reactions. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 8, 2021, 13:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X