आखिर ट्रैक्टर का एग्जॉस्ट पाइप क्यों होता है इंजन के ऊपर? जानें इसकी वजह

अक्सर सभी गाड़ियों में धुंआ निकालने वाला पाइप, यानी एग्जॉस्ट पाइप गाड़ी के नीचे या बगल में लगा होता है। लेकिन जब ट्रैक्टरों की बात आती है तो यही एग्जॉस्ट पाइप इंजन के ऊपर सीधा लगा होता है। ट्रैक्टर के इंजन के ऊपर एग्जॉस्ट पाइप का सीधा लगा होना कोई रहस्य नहीं बल्कि ट्रैक्टर से धुंए को बाहर निकालने की एक साधारण प्रक्रिया है।

आखिर ट्रैक्टर का एग्जॉस्ट पाइप क्यों होता है इंजन के उपर? जानें इसकी वजह

दरअसल, इंजन से निकलने वाला धुंआ गर्म होता है और ऊपर उठता है। यह इंजन से जितनी आसानी से निकल जाए, इंजन के लिए उतना बढ़िया होता है। ट्रैक्टर में ड्राइवर की सीट इंजन के पीछे लगी होती है। ऐसे में अगर बाइक की तरह ही ट्रैक्टर का एग्जॉस्ट पाइप किनारे पर लगा दिया जाए तो सारा धुंआ ड्राइवर की तरफ आएगा और उसे ट्रैक्टर चलाने में तकलीफ होगी।

आखिर ट्रैक्टर का एग्जॉस्ट पाइप क्यों होता है इंजन के उपर? जानें इसकी वजह

ट्रैक्टर की बनावट ऐसी होती है कि उसमे ज्यादा लंबा एग्जॉस्ट पाइप नहीं लगाया जा सकता। ट्रैक्टर में लंबा एग्जॉस्ट पाइप लगाने से धुंए को बाहर निकलने में ज्यादा समय लगेगा जिससे इंजन पर असर पड़ेगा और इससे इंजन खराब भी हो सकता है।

आखिर ट्रैक्टर का एग्जॉस्ट पाइप क्यों होता है इंजन के उपर? जानें इसकी वजह

ट्रैक्टर को खेतों में इस्तेमाल के लिए बनाया जाता है। अगर कंपनियां ट्रैक्टर के नीचे एग्जॉस्ट पाइप देंगी तो खेत में इस्तेमाल के समय जमीन से टकराकर एग्जॉस्ट पाइप टूट सकता है।

आखिर ट्रैक्टर का एग्जॉस्ट पाइप क्यों होता है इंजन के उपर? जानें इसकी वजह

ट्रैक्टर में ऊपर की तरफ उठा हुआ एग्जॉस्ट पाइप देने का एक और कारण यह भी है कि इंजन से निकलने वाला धुआं गर्म और हल्का होता है इसलिए यह तेजी से ऊपर उठता है। इस धुंए को इंजन से निकालने का काम सबसे बेहतर सीधा और ऊपर उठा हुआ एग्जॉस्ट पाइप ही करता है।

आखिर ट्रैक्टर का एग्जॉस्ट पाइप क्यों होता है इंजन के उपर? जानें इसकी वजह

ट्रैक्टर के एग्जॉस्ट पाइप को इस तरह डिजाइन किया जाता है जिससे इसे चलाते समय धुंआ ड्राइवर तक नहीं पहुंचे। ट्रैक्टर का एग्जॉस्ट टिप सामने या पीछे ना मोड़कर दायीं या बायीं तरफ मुड़ा होता है। इस डिजाइन से ड्राइवर बाहर निकलने वाले धुएं के संपर्क में आने से बच जाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Why tractor exhaust pipe is bent upwards know reason. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X