Why School Buses Are Yellow In Colour: स्कूल बसों को पीले रंग से ही क्यों किया जाता है पेंट, जानें वजह

छोटे बच्चों को स्कूल तक ले जाने और घर छोड़ने का काम इन दिनों स्कूल बसों का है। आपने देखा ही होगा कि हर स्कूल बस पर स्कूल का नाम लिखा होता है, लेकिन साथ ही हर स्कूल को येलो कलर का पेंट किया जाता है। कलर का अपना एक अलग महत्व होता है और इसी लिए येलो कलर की स्कूल बस का भी अपना महत्व है।

Why School Buses Are Yellow In Colour: स्कूल बसों को पीले रंग से ही क्यों किया जाता है पेंट, जानें वजह

लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर ज्यादातर स्कूल बसों को येलो कलर का पेंट जॉब क्यों किया जाता है? क्या इसके पीछे कोई वैज्ञानिक कारण है? आज हम यहां पर आपको इसी सवाल का जवाब देने जा रहे हैं कि सकूल बसों पर येलो कलर क्यों किया जाता है।

Why School Buses Are Yellow In Colour: स्कूल बसों को पीले रंग से ही क्यों किया जाता है पेंट, जानें वजह

हम सभी जानते हैं कि लाल रंग का सफेद प्रकाश के विभिन्न घटकों के बीच अधिकतम तरंग दैर्ध्य लगभग 650 एनएम होता है। यह आसानी से बिखरता नहीं है और बहुत दूर से भी स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। लेकिन लाल रंग को सावधानी से जुड़े संकेतों में इस्तेमाल किया जाता है।

Why School Buses Are Yellow In Colour: स्कूल बसों को पीले रंग से ही क्यों किया जाता है पेंट, जानें वजह

इसलिए स्कूल बस को लाल रंग से रंगना एक अच्छा विकल्प नहीं होगा। अब सवाल यह उठता है कि फिर ज्यादातर स्कूल बसों को पीले रंग से ही क्यों रंगा जाता है? स्कूल बस को पीले रंग से रंगा गया है क्योंकि यह रंग किसी की भी आंखों को जल्दी से आकर्षित करता है।

Why School Buses Are Yellow In Colour: स्कूल बसों को पीले रंग से ही क्यों किया जाता है पेंट, जानें वजह

इस रंग पर किसी भी इंसान का ध्यान तुरंत ही आकर्षित हो जाता है, क्योंकि यह एक विशिष्ट उपस्थिति देता है। यह देखा गया है कि जब हम अपने दैनिक जीवन में रंगों की बात करते हैं तो पीला रंग आंख को सबसे अधिक दिखाई देने वाला रंग होता है।

Why School Buses Are Yellow In Colour: स्कूल बसों को पीले रंग से ही क्यों किया जाता है पेंट, जानें वजह

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि स्कूल बस के पीले रंग को नेशनल स्कूल बस क्रोम येलो के नाम से भी जाना जाता है। दूर से आसानी से दिखने के अलावा स्कूल बस को पीले रंग से पेंट करने के पीछे वैज्ञानिक कारण भी है, जिसके बारे में जान कर आपको हैरानी होगी।

Why School Buses Are Yellow In Colour: स्कूल बसों को पीले रंग से ही क्यों किया जाता है पेंट, जानें वजह

बता दें कि पीला रंग एक ऐसा रंग है, जिसे हम बारिश, कोहरे और ओस में भी आसानी से देख सकते हैं। यही नहीं जब हम कई रंगों को एक साथ देखते हैं तो पीला रंग ही एक ऐसा रंग है जो सबसे पहले हमारा ध्यान आकर्षित करता है।

Why School Buses Are Yellow In Colour: स्कूल बसों को पीले रंग से ही क्यों किया जाता है पेंट, जानें वजह

वैज्ञानिकों के अनुसार पीले रंग का लैटरल पैरिफेरल विजन लाल रंग की तुलना में 1.24 गुना अधिक है। इसका मतलब यह है कि बाकी रंगों की तुलना में पीले रंग में 1.24 गुना अधिक आकर्षण है और अन्य सभी रंगों के मुकाबले ज्यादा दृश्यता भी है।

Why School Buses Are Yellow In Colour: स्कूल बसों को पीले रंग से ही क्यों किया जाता है पेंट, जानें वजह

साल 2012 में उच्च न्यायालय ने स्कूलों में कुछ बदलाव करने के लिए दिशा-निर्देश दिए थे। इनमें स्कूल का नाम स्कूल बस पर लिखने, स्कूल बस में प्रधानाचार्य का मोबाइल नंबर होने, स्कूल बस में प्राथमिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होने जैसे अन्य निर्देश जारी किए थे।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Why School Buses Painted In Yellow Color Reason Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, February 27, 2021, 18:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X