चलती ट्रेन पटरी से उतर जाए तो क्या होता है? क्या है इसके 4 बड़े कारण, जानें विस्तार से

अगर चलती ट्रेन अचानक से पटरी से उतर जाए तो फिर क्या होता है? इतनी बड़ी ट्रेन किन वजहों से पटरी से उतर जाती है और इसके कौन से मुख्य कारण है? हम आपके लिए ट्रेन के पटरी से उतर जाने व उसके बाद के प्रक्रिया की पूरी जानकारी आपके लिए लेकर आये हैं। ट्रेन की पटरी से उतर जाना एक बड़ी घटना मानी जाती है और कई बार जान माल का भी नुकसान हो जाता है।

Recommended Video

New Maruti Alto K10 HINDI Review | What’s New On The Affordable Hatchback? Features & Comfort

आइये जानते हैं इसके कारण के बारें में.

1. ट्रैक से जुड़ी समस्या

1. ट्रैक से जुड़ी समस्या

क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के पटरी से उतरने का सबसे बड़ा कारण ट्रैक से जुड़ी समस्याएं है। इसमें टूटे हुए वेल्ड्स या रेल्स, ट्रैक व ट्रेन का जुड़ाव, ट्रैक ज्यामिति, चौड़े गाज, साथ जुड़ जाने वाले ट्रैक, जॉइंट बार की खराबी जैसे कई अन्य कारण शामिल है। जिस वजह रेलवे को समय-समय पर ट्रैक मरम्मत करनी होती है क्योकि आधी घटनाएं इसी कारण से होती है।

2. उपकरण फेल होने से

2. उपकरण फेल होने से

ट्रेन के पटरी से उतरने का दूसरा सबसे बड़ा कारण उपकरण फेल हो जाना है। कई बार ट्रेन क ब्रेक, लोकोमोटिव बियरिंग या पहिये फेल हो जाते है, या फिर कुछ इलेक्ट्रिक खराबी आ जाती है जिस वजह से कार के उपकरण फेल जाते है। इस वजह से बियरिंग फेल हो जाती है, पहिये टूट जाते है या फिर कार एक्सल या जर्नल में खराबी आ जाती है।

3. मानवीय चूक

3. मानवीय चूक

कई बार मानवीय भूल की वजह से ट्रेल डिरेल हो जाती है। इसमें कई बार ट्रेन की गति तेज करना, सेफ्टी सिग्न को ना मानना, ऑपरेटर से बात नहीं करना, स्विचिंग व मेनलाइन नियमों को ना मानना, ट्रैक स्विचिंग को गलत तरीके से सेट करना या फिर ड्राईवर का ध्यान ना देना शामिल है। ऐसे में कई बार मानवीय भूल की वजह ट्रेन पटरी से उतर जाती है।

4. प्राकृतिक कारण

4. प्राकृतिक कारण

तेज हवाएं, पत्थर आ जाना, फ्लड आ जाना जैसे कई प्राकृतिक कारण की वजह से ट्रेन पटरी से उतर जाती है। इस वजह से जब तेज हवा, बरसात जैसे मौसम में नहीं चलाया जाता है। कई बार ऐसा लगता है कि ट्रेन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा लेकिन मौसम कब ज्यादा खराब जाए यह नहीं कहा जा सकता है।

चलती ट्रेन पटरी से उतर जाए तो क्या होता है? क्या है इसके 4 बड़े कारण, जानें विस्तार से

अधिकतर ट्रेन पटरी से उतरने की घटना सामान्य होती है और बेहद कम या कुछ ही लोगों को चोट गलती है, लेकिन कई बार तेज गति से पटरी से उलटने पर बड़ी दुर्घटना हो जाती है और लोगों की मृत्यु हो जाती है। जितनी अधिक गति से ट्रेन जा रही है उतनी ही बड़ी ट्रेन की घटना होने के चांसेस होते है। ट्रेन पटरी से उतरने पर बड़ा भार लेता है।

चलती ट्रेन पटरी से उतर जाए तो क्या होता है? क्या है इसके 4 बड़े कारण, जानें विस्तार से

अगर ट्रेन से पटरी उतरने की घटना किसी भी बिल्डिंग, वाहन या दूसरे ट्रैक पर चल रही ट्रेन के साथ होती है तो यह बड़ी समस्या बन सकती है। ऐसी घटनाओं में जान माल का बहुत बड़ा नुकसान होता है। वहीं किसी कार्गो ट्रेन में खतरनाक केमिकल या किसी भी तरह का पदार्थ ले जाया जा रहा है और ट्रेन पटरी से नीचे आ जाती है तो आसपास के रहवासियों की जान को खतरा हो सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Why do train derail reason process details
Story first published: Wednesday, August 24, 2022, 10:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X