कार और ट्रक के विंडशील्ड में क्या है अंतर, जानिए कुछ रोचक तथ्य

हम हर रोज कई ट्रक और कार को चलते हुए देखते हैं लेकिन हमने शायद ही कभी सोचा होगा कि कार के विंडशील्ड झुके होते हैं जबकि ट्रक और बड़ी गाड़ियों के विंडशील्ड खड़े क्यों होते हैं। आइए जानते हैं ऐसा होने की पीछे क्या वजह है।

कार और ट्रक के विंडशील्ड में क्या है अंतर, जानिए कुछ रोचक तथ्य

छोटे चारपहिया वाहन जैसे कार एसयूवी और मिनी ट्रक के विंडशील्ड झुके होते हैं, जबकि ट्रक और ट्रेलर जैसे बड़े चारपहिया वाहनों के विंडशील्ड वर्टीकल यानि खड़े होते है।

कार और ट्रक के विंडशील्ड में क्या है अंतर, जानिए कुछ रोचक तथ्य

कार के विंडशील्ड झुके हुए होते हैं। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि कार में हवा के दबाव को कम किया जा सके। दरसअल जब कार तेज गति से चलती है तो कार पर हवा का भारी दबाव बनता है।

कार और ट्रक के विंडशील्ड में क्या है अंतर, जानिए कुछ रोचक तथ्य

अगर कार में खड़े विंडशील्ड दिए जाएं तो कार पर हवा का भारी दबाव पड़ेगा जिससे कार के इंजन को आगे बढ़ने में ज्यादा दम लगाना पड़ेगा। इस वजह से कार के इंजन को गति बनाए रखने के लिए भरी मशक्कत करनी पड़ेगी और इससे ईंधन की खपत भी ज्यादा होगी।

कार और ट्रक के विंडशील्ड में क्या है अंतर, जानिए कुछ रोचक तथ्य

जबकि कार में अगर झुके हुए विंडशील्ड हवा के दबाव को कम कर देते हैं। कार से टकराने वाली तेज हवा विंडशील्ड से होते हुए कार के ऊपर से निकल जाती है जिससे कार की रफ्तार पर कोई खास असर नहीं पड़ता।

कार और ट्रक के विंडशील्ड में क्या है अंतर, जानिए कुछ रोचक तथ्य

यही कारण है की अधिकतर स्पोर्ट्स और रेसिंग कारों के विंडशील्ड सामान्य कारों से भी ज्यादा झुके होते हैं जिससे कार हवा को और अधिक आसानी से काट कर तेज गति से भाग सकती है।

कार और ट्रक के विंडशील्ड में क्या है अंतर, जानिए कुछ रोचक तथ्य

झुके हुए विंडशील्ड एक और फायदा ये है कि यें कार की तरफ आने वाले कंकड़-पत्थर को ऊपर की तरफ धकेल देती है और इन्हे कार से सीधा टकराने से बचा लेती है। जिससे विंडशील्ड को ज्यादा नुक्सान भी नहीं होता है।

कार और ट्रक के विंडशील्ड में क्या है अंतर, जानिए कुछ रोचक तथ्य

कार विंडस्क्रीन के शीशे विशेष रूप से तैयार किए कांच से बने होते हैं, जो काफी मजबूत और टिकाऊ होते हैं। विंडस्क्रीन 'टेम्पर्ड ग्लास' से बना होता है जिसके ऊपर पॉलीविनाइल की परत चढ़ाई जाती है। यह परत शीशे को टूटकर बिखरने से बचाती है। विंडशील्ड को ऐसा डिजाइन किया जाता है जिससे यह दरार पड़ने पर भी आपस में जुड़े रहते है।

कार और ट्रक के विंडशील्ड में क्या है अंतर, जानिए कुछ रोचक तथ्य

हालांकि विंडशील्ड के बारे में ट्रक के साथ मामला कुछ अलग है। कार के जैसे ही एक ट्रक को भी हवा के दबाव को काट कर चलना जरूरी होता है। ट्रक के विंडशील्ड कार के मुकाबले ज्यादा बड़े और मोटे होते हैं। अगर ट्रक में झुके हुए विंडशील्ड लगाए गए तो इससे रौशनी की किरनें परावर्तित होकर दृश्य विकृति पैदा कर सकती हैं।

कार और ट्रक के विंडशील्ड में क्या है अंतर, जानिए कुछ रोचक तथ्य

इससे ड्राइवर को सामने चल रहे वाहन की असली दूरी पता करने में मुश्किल होगी और दुर्घटना घट सकती है। ट्रक का विंडशिलेड काफी ऊपर होता है जिससे इसमें कंकड़-पत्थर के टकराने का भी खतरा कम होता है। ट्रक का विंडशील्ड बेहद मजबूत होता है जससे इनका टूटना भी आसान नहीं होता।

कार और ट्रक के विंडशील्ड में क्या है अंतर, जानिए कुछ रोचक तथ्य

ड्राइवस्पार्क के विचार

कार हो या ट्रक सुरक्षा ही प्रमुख कारण है। कार और ट्रक, दोनों को अब पहले की तुलना में ज्यादा सुरक्षित बनाया जा रहा है। लेकिन एक कार के लिए सबसे सुरक्षित चीज एक ट्रक के लिए सबसे सुरक्षित नहीं हो सकती। ट्रक और कार कई मायनों में पूरी तरह से अलग मशीनें हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
why are truck windshields vertical and not tilted like other vehicles. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, November 16, 2019, 18:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X